क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान द्वारा संशामणि व अश्वगंधा वटी का निशुल्क वितरण
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_896.html
नागपुर। केंद्रीय आयुर्वेद विज्ञान अनुसंधान परिषद मुख्यालय, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा संचिलित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नंदनवन ने डॉ. एम.एन. सूर्यवंशी, प्रभारी सहायक निदेशक के मार्गदर्शन में कोविड-19 संक्रमण रोकधाम हेतु संशामणि एवमअश्वगंधा वटी का नि:शुल्क वितरण नागपुर शहर के कई क्षेत्र में अनेक संस्थान में किया।
साऊथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे, सेंट्रल रेल्वे, सीआरपीएफ नागपुर, रोटरी क्लब झुलेलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नागपुर, नीरी संस्थान नागपुर, दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल सायन्स वर्धा, रोटरी क्लब वी.एस.पी.एम. फिजियोथेरेपि महाविध्यालय हिंगणा, आयुर्वेद व्यासपीठ विदर्भ, नागपुर शहर पोलिस, अकाउंट ऑफिस नागपुर, इनकम टैक्स ऑफिस नागपुर, फायर ऑफिस नागपुर, डॉ. विकासजी महात्मे, सांसद, राज्यसभा, सांसद दत्तक ग्राम आदर्श गाव भागेमारी, पेंढरी ता. पार्शिवनी एवं नागपुर शहर में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से संशामणि एवम अश्वगंधा वटी का नि: शुल्क वितरण किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागपुर शाखा की संयुक्त सहभागिता से संशामणि एवमअश्वगंधा वटी वितरण एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नागपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में तथा संस्थान के अंतर्गत आने वाले गांवों में विभिन्न आउटरीच परियोजनाओं के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस योजना से अब तक 70,000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, नंदनवन नागपुर का उद्देश्य नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों को आयुष रक्षा किट, बाल रक्षा किट,आयु - देखभाल किट, आयुष - 64 और जनजागृति पत्रक वितरित करना और उन्हें निवारक उपायों के बारे में जागरूक करते आ रही है। कोविड - 19 महामारी का उपरोक्त दवाओं के माध्यम से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ानेमे सहायक होती है। इस योजना में संस्थान के अन्य डॉक्टर एवम स्टाफ पूरी तरह से सर्तकता से कार्य पूरा कर रहे है।