मतदार दिवस पर चित्रकला स्पर्धा
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_358.html
प्रियांशी - अपर्णा ने मारी बाजी
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय, जरीपटका के राजनीति शास्त्र विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदार दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार के मार्गदर्शन में तथा डॉ. बबीता थूल, डॉ. तनुजा राजपूत इनके नेतृत्व में चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया.
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रियांशी चौधरी बी.ए. प्रथम वर्ष, तथा द्वितीय पुरस्कार अपर्णा पटले बी.ए. द्वितीय वर्ष को पीयूष चीवंडे मतदार नोंदणी अधिकारी 57 नागपुर उत्तर (अनुसूचित जाती) विधानसभा मतदार संघ नागपुर के हस्ते प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय की प्राचार्या, कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापिका द्वारा छात्रों का सम्मान किया गया.