ग्यारह लाख लोग करेंगे सूर्य नमस्कार से राष्ट्रवंदना
स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सव वर्ष में सबसे बड़ा वर्चूअल समारोह
नागपुर। भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सवी वर्ष में आने वाले गणतंत्र दिवस पर सबसे बड़े ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर से एक हज़ार केंद्रों के माध्यम से एक लाख से भी अधिक नागरिक - बाल-वृद्ध-महिला-पुरुष-युवा - संगीतमय सूर्यनमस्कार की प्रस्तुति करने वाले हैं।
पतंजलि योगपीठ के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ जयदीप आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार, २६ जनवरी को शाम ४ बजे योगर्षी स्वामी रामदेवजी महाराज एवं गीता परिवार के संस्थापक स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की पावन उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में ज़ूम के एक लाख सहभागियों के अतिरिक्त अन्य सोशल मीडिया माध्यम से दस लाख योग प्रेमी इसमें सहभागी होंगे।
इस वर्ष १५ अगस्त को भारत को स्वतंत्रता प्राप्ति के ७५ वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने पूरे देश में यह पूरा वर्ष “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी के अंतर्गत गीता परिवार, क्रीड़ा भारती, पतंजलि योगपीठ, हार्टफूलनेस इन्स्टिटूट तथा राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन इन पाँच संस्थाओं ने संयुक्त रूप से ७५ करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान के साथ एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प लिया।
१ जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में देश भर से ३० हज़ार शिक्षा संस्थाओं के माध्यम से ४० लाख से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, युवक-युवतियाँ सहभागी हुए हैं जो कम से कम २१ दिनों तक प्रतिदिन १३ सूर्यनमस्कार कर रहे हैं। २० फ़रवरी २०२२ तक चलने वाले इस अभियान में अब भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं ऐसी जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारी उदित शेठ, मिलिंद डाँगे, एकता बुडैरलिक व प्रकल्प निदेशक डॉ संजय मालपाणी ने दी।
गणतंत्र दिवस को होने वाले सबसे बड़े वर्चूअल कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्रुव ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा योगनृत्यवंदना की प्रस्तुति से होगा। ७५ करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान के लिए विशेष रूप से निर्मित संगीत पर देश भर से १००० केंद्रों से ग्यारह लाख से भी अधिक सहभागी एक ही समय एक साथ लयबद्ध सूर्यनमस्कार करेंगे। यूट्यूब व फ़ेसबुक के माध्यम से अन्य दस लाख लोग इस अभियान में सहभागी होंगे।
स्वामी गोविंद देव गिरिजी द्वारा स्थापित देश भर के वेद विद्यालयों के विद्यार्थी भी इसमें सम्मिलित होंगे और स्वयं पूज्य स्वामी जी की उपस्थिति में आलंदी स्थित वेदश्री तपोवन के विद्यार्थी भी सूर्यनमस्कार करेंगे। योगमहर्षि स्वामी रामदेवजी महाराज एवं स्वामी गोविंददेव गिरिजी इस अवसर पर सभी सहभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम् राष्ट्रगान के साथ होगा। www.75suryanamaskar.com इस वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से सभी नागरिक बड़ी संख्या में इस भव्य आयोजन के साक्षी बनें ऐसा आवाहन महिला पतंजलि महाराष्ट्र पूर्व द्वारा किया गया है।