विधायक ठाकरे को श्री सेवा अपंग बहुद्देशीय संस्था ने सौंपा ज्ञापन
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_444.html
दिव्यांग बंधुओं ने बताई विभिन्न समस्याएं
नागपुर। श्री सेवा अपंग बहुद्देशीय शिक्षण व सामाजिक संस्था की और से संस्था अध्यक्ष एवं काँग्रेस नेता रवि पौनिकर के नेतृत्व मे और युवा समाजसेवी रिंकू जैन के प्रमुख उपस्थिती मे नागपुर शहर काँग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विकास ठाकरे को दिव्यांग बांधव की समस्या बाबत निवेदन दिया गया।
रवि पौनिकर ने बताया कि महाराष्ट्र की राजनीति मे दिव्यांग बांधव अग्रसर है और सभी पक्ष मे कार्यरत है, 2011 के जनगणना में महाराष्ट्र के दिव्यांग 29,59392 है। राज्य कि लोकसंख्या के अनुसार महाराष्ट्र में दिव्यांग बांधव 2.63 है, पर आज दिव्यांग बांधव का आकडा 4 प्रतिशत है, उद्योग, सामाजिक, शैक्षणिक और सभी क्षेत्र मे दिव्यांग (अपंग) युवक और युवतीया आगे है।
इस निवेदन मार्फत कहा गया कि नागपुर महानगर पालिका के इलेक्शन मै दिव्यांग बांधव को 3 प्रतिशत आरक्षण दे और नागपुर महानगर पालिका, समाज कल्याण विभाग की और से दिव्यांग बांधवो को स्वयंरोजगार करने के लिये अर्थ सहाय्य योजना है, उसमे उम्र कि मर्यादा रद्द करे, और अर्थ साहाय्य निधी का वितरण जल्द से जल्द करे ऐसा निवेदन मे कहा गया।
इस निवेदन मे सर्वश्री राजेश धापोडकर, सुधाकर सोनकुसरे, भूषण ढोले, चंदू ठाकुर, सुमित धापोडकर, चंद्रभान चीजकार, इमरान अली, शैलेश उज्जेणकर, संजय नंदनकर, मीना शर्मा, किरण निखारे, प्रतीक्षा उमरेडकर और सभी दिव्यांग बांधव उपस्थित थे।