उन्नयन फाउंडेशन ने शहीदों एवं संविधान निर्माताओं को किया नमन
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_560.html
नागपुर। उन्नयन फाउंडेशन के सदस्यों ने 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर के कार्यक्रम में शहीदों को और भारतीय संविधान निर्माताओं को शत शत नमन किया. तिरंगे के रंग में सजे हुए सभी सदस्य बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे और सभी ने उस दिन प्रण लिया कि देश को और समाज को आगे बढ़ाने के लिए इनसे जो भी बन पड़ेगा यह देश सेवा में अपना पूरा योगदान देंगे.