संस्कृत भाषा पाठ्यक्रम कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_932.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर, बीएल अम्लानी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुंबई, महिला अध्ययन और अनुसंधान केंद्र रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, केपीबी हिंदूजा कॉलेज कॉमर्स मुंबई इनके संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत भाषा पाठ्यक्रम कार्य का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा अनिल कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत यह शॉर्ट टर्म कोर्स रखा है। इस पाठ्यक्रम से सभी छात्र छात्राएं लाभान्वित होंगे व संस्कृत का बेसिक ज्ञान हमें होना ही चाहिए उन्होंने संस्कृत भाषा के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला तथा यह कहां कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है।
बीएल अम्लानी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र अहिरकर तथा उनकी कॉलेज की टीम का तकनीकी सहयोग रहा। विशेष वक्ता हेमचंद चंदोला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड से है वह संस्कृत व हिंदी के अध्यापक उत्तराखंड सरकार में कार्यरत है। उन्होंने प्रथम दिवस सत्र में संस्कृत भाषा के विस्तृत ऐतिहासिक, सांस्कृतिक , वैज्ञानिक स्वरूप को संक्षेप में समझाने का प्रयास किया।
द्वितीय दिवस सत्र में संस्कृत भाषा के बेसिक व्याकरण का परिचय दिया। तृतीय दिवस एवं अंतिम दिवस संस्कृत व्याकरण की कुछ और अवधारणाओं को समझाया जिससे संस्कृत भाषा को समझने में आपके भीतर कुछ नई संकल्पनाओं का निर्माण हो सकेगा। कार्यक्रम का संचालन व परिचय अनीता शर्मा ने किया और डॉ सुजाता साखरे ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी प्राध्यापिकाओं तथा छात्राओं का योगदान रहा।