उभरते सितारे में हमारा गणतंत्र एक सुखद एहसास
https://www.zeromilepress.com/2022/01/blog-post_936.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे, जिसमें हमारा गणतंत्र एक सुखद अहसास के रूप में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नवोदित बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा के एक से बढ़कर एक रंग बिखरे। जहां, संपूर्णा रे मंडल ने सुंदर कविता सुनाई, वहीं आर्या संदीप भोंगाडे ने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीत लिया।
योगेश तिवारी ने शानदार कीबोर्ड वादन किया। पूर्वी वैद्य, संपूर्णा रे मंडल तथा राघव रुंगटा ने बहारदार नृत्य का प्रदर्शन किया। भवजोत सिंह सप्रा, वेदांत खुळे, यज्ञेश कोहळे, अदिती देसाई, सर्वेश काळे, अंशुल आदमने ने सुन्दर तबला वादन किया। इन्हें सुमीत चक्रे ने बैंजो पर साथ दिया। मनीषा पाडिया, आराध्या चेलानी, अदिति देसाई, मृणाल तेलरांधे, परीनीति चतुर्वेदी, रौनक रुंगटा, चाणाक्ष चतुर्वेदी, सोहिनी लूहा, अर्श सिंह, हरकीरत माइकल, स्पंदन रे मंडल, मयूरेश काली,आकाश मनपुखानी ने शानदार गीत सुनाए।
नवोदित कलाकारों को सीमा लूहा, पूनम पाडियां, प्रशांत प्रचंड, बाबा खान, अलका रुंगटा, कृष्णा कपूर, लिपिका चक्रवर्ती, करुणा आटे, प्रदीप सोनी, जियान आहूजा, देवांशी पटनायक और वैशाली मदारे ने बहुत सराहा। कार्यक्रम में नंदिनी सुदामल्ला और प्रशांत शंभरकर ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन युवराज चौधरी ने किया।