नारी का करें सम्मान : परमानंद प्यासी
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_233.html
सुप्रसिद्ध सिंधी हास्य कलाकार प्यासी को किया सम्मानित
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज की अग्रणी संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र टीम ने 53 वर्ष से सिंधी समाज में सेवा देने और सिंधी बोली को बढ़ावा देने के लिए पूरे विश्व में सिंधी में हजारों प्रोग्राम देने की बेहतरीन उपलब्धि पर वीएसएसएस सभागृह में महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी द्वारा स्मृति चिन्ह, शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और वीएसएसएस की टी शर्ट देकर सम्मानित किया।
मोटवानी ने बताया की 33 वर्ष पूर्व उन्होंने ही प्यासी को नागपुर में आमंत्रित कर सिंधु भवन के सहायतार्थ देशपांडे सभागृह में उनका प्रोग्राम रखा था जो उस समय का सबसे भव्य बेहतरीन प्रोग्राम यादगार और ऐतिहासिक बना।
मोटवानी ने बताया की प्यासीजी को सिंधी समाज का सबसे बेस्ट हास्य कलाकार और अमिताभ बच्चन कहा जाता हैं l प्यासीजी जितने अच्छे हास्य कलाकार तो है ही पर वह दर्शकों को रुलाने के साथ हंसाने और सिंधी भजन, वरुण देवता, झूलेलाल और संत कंवर राम के गीतों से सभी को झूमा कर मंत्रमुग्ध कर देते है। लगातार 53 वर्ष से पूरे देश विदेश में सिंधी प्रोग्राम करना बेहद ही बड़ी उपलब्धि और सिंधी समाज की सेवा करना हमे गौरवाविंत करता है, सिंधी समाज में ऐसी महान हस्ती विरले ही होंगी।
सत्कार समारोह का आयोजन करने वाली महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्षता डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी, कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी, विद्या बाखरू, करिश्मा मोटवानी, अनिता नागवानी, वंदना वतियानी, रिया रामचंदानी, सुमन आहूजा, रेखा आहूजा सहित महाराष्ट्र युवा टीम की कार्याध्यक्ष सुप्रसिद्ध एंकर और डेंटिस्ट डॉ. रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, नागपुर पुरुष टीम से अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, महासचिव लखमीचंद थावानी, उपाध्यक्ष महेंद्र खेमचंदानी, नागपुर महिला टीम अध्यक्ष पूजा मोरयानी, उपाध्यक्ष नीता जेसवानी, दीपा खिलवानी, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, महासचिव कंचन चंदवानी, उपाध्यक्ष भावना दयानी, वेस्ट नागपुर महिला टीम अध्यक्ष विधी ग्वालानी और रीता बदुरिया सहित सोशल मीडिया चीफ हितेश जेसवानी ने भी इस अवसर पर उनका स्वागत किया।
डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और सुनीता जेसवानी ने कहा की प्यासीजी सिंधी समाज की शान है उनका सत्कार करते हुए हमे अत्याधिक खुशी हो रही है। मनोहरलाल आहूजा, शिल्पा तलरेजा, पूजा मोरयानी, अर्चना छाबरिया, विधी ग्वालानी, लखमीचंद थावानी, करिश्मा मोटवानी, हितेश जेसवानी ने भी प्यासीजी की बेहद सराहना कर उनके बारे में विचार प्रकट कर खुशी का इजहार किया।
कार्यक्रम का कुशलता से संचालन करते हुए डॉ. रिचा सुगंध ने प्यासीजी पर सुंदर कविताएं प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में प्यासीजी ने करीब डेढ़ घंटे तक अपना प्रोग्राम प्रस्तुत कर सभी को जमकर हंसाया, रुलाया और झूलेलाल के गीत पर नचाया, प्यासीजी ने बताया की वह आप सभी को हंसाने के लिए जोक्स में अपनी पत्नी की खिल्ली उड़ाते हैं वास्तविक जिन्दगी में वे नारी का बेहद सम्मान करते है। उन्होंने कहा जिस घर में नारी का सम्मान नहीं होता वह घर तबाह हो जाता हैं। नारी माता का रूप है और कहा वह तो अपनी पत्नी बेटी से चरण स्पर्श कर उनका आश्रीवाद लेते है, नारी पूजनीय हैं उनका सम्मान करे।
अंत में उन्होंने उनका सत्कार करने पर महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी जिसे वे अपना भाई सच्चा मित्र शुभचिंतक मानते है। मोटवानी द्वारा गत 40 वर्षो द्वारा किए गए निस्वार्थ सेवा की सराहना कर कहा की ईश्वर उन्हे दीर्घायु और बेहतर स्वास्थ्य दे, उनका और पूरी वीएसएसएस टीम का आभार माना और अंत में सभी का पल्लव (प्रार्थना) कर समाप्ति की। महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ. भाग्यश्री खेमचंदानी और कार्याध्यक्ष सुनीता जेसवानी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।