सिंधु युवा शक्ति ने मनायी शिवाजी जयंती
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_638.html
नागपुर। जय भवानी जय शिवाजी के उदघोष के साथ सिंधु युवा शक्ति सामाजिक संस्था के द्वारा अघ्यक्ष महेश बठेजा की अध्यक्षता में शिवाजी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर पूर्व स्थायी समिति अघ्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, कर सभापति नगरसेवक महेंद्र घनविजय, दौलत कुंगवानी, संजय चौधरी, राजेश घनवानी, राजेश बटवानी, घनश्याम लालवानी, राजेश खत्री, राम दलवानी,
किशोर घनवानी, जगदीश वंजानी, दिलीप धनवानी, मनोज गोपलानी, भरत पारवानी, संदीप श्रीवास्तव, नंदलाल जयसिघानी, हरीश मुलचंदानी, जिया शेख, गिरीश मंजानी, कैलाश कामदानी, खडंसे काका उपस्थित थे. अतिथियों ने शिवाजी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समयोचित मार्गदर्शन किया. आभार किशोर घनवानी ने व्यक्त किया.