संजय बर्वे को संत रविदास इंटरनॅशनल अवॉर्ड
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_812.html
नागपुर/पुणे। संकल्प चेरीटेबल फाउंडेशन, पुणे द्वारा संत रविदास जयंती पर्व के उपलक्ष्य में संत रविदास मेमोरियल इंटरनॅशनल अवॉर्ड समारोह गूगल मीट से आंतरराष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुआ. इसमें विश्व से 20 महानुभवो को उनके वैश्विक स्तर पर के अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया. इसमें नागपूर के साहित्यकार, महंत व संत साहित्य के प्रचारक डॉ. संजय बर्वे को संत रविदास मेमोरियल इंटरनॅशनल अवॉर्ड 2022 से सम्मानीत किया गया.
संजय बर्वे संत कबीर वाणी के प्रचार हेतू सेवारत है. कबीरजी के साथ उन्होने संत रविदासजी के वाणी पर भी संबोधन किया है. उनके रविदासजी के वाणी पर के लेख पूर्वप्रकाशीत है. उन्होने मिक्स स्टिच कला के माध्यम से कबीरजी और रविदासजी की कलाकृती बनाई जिसकी बुक ऑफ रेकॉर्ड में प्रविष्टी हुई है. उन्होने गुगल मीट में कबीरजी और रविदासजी के महद संबंध को दर्शाया तथा कबीरपुत्री कमाली के रविदासजी द्वारा ब्रह्मज्ञान प्राप्ती का प्रसंग उजागर किया. उनके वाणी की वैश्विकता दर्शाई.
डॉ. संजय बर्वे को अब तक महात्मा गांधी इंटरनॅशनल अवॉर्ड, नोबल इंडिया इंटरनॅशनल अवॉर्ड तथा आदर्श देश रत्न इंटरनॅशनल अवॉर्ड से गौरव प्राप्त है. इस संत रविदास मेमोरियल इंटरनॅशनल अवॉर्ड 2022 का जीवन में विशेष महत्व है. उन्होने इस महद आयोजन के लिये जयसिंग हिरे, सविता नाईक, डॉ. वीणा खाडीलकर व संकल्प फाउंडेशन का आभार माना है.