कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक विभाग ने लता दीदी को दी भावभीनी संगीतमय श्रद्धांजली
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_619.html
नागपुर। हाल ही में देश कि सुरिली आवाज़ लता मंगेशकरजी का निधन हुआ जो की संगीत जगत की कभी ना भरनेवाली क्षति हैं, उनके निधन पर संपूर्ण देश और विदेशों में भी लता जी के चाहनेवालों ने उन्हें अपनी ओर से विभन्न तरह के आयोजन के साथ श्रद्धांजली अर्पित की। वहीं नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्विंगों रेस्टोरेंट, जिंजर मॉल जरीपटका के खुले मंच पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विधायक विकास ठाकरे, नगरसेवक मनोज सांगोले प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, शहर कि प्रख्यात गायीका नंदिनी घटाटे, नंदा डोंगरे, बिंदु ढोके, सुनील वाघमारे, राजू व्यास, राजेश बुरबुरे इन्होंने लता जी द्वारा गाए एकल तथा युगल गीतों को बेहतरीन अंदाज़ में प्रस्तुत किया। वादक कलाकारों में पंकज सिंह, पवन, सूरज मोगरे, शिवराज सिंह ठाकुर इन्होंने साथ दिया,
इस आयोजन के लिए संघटन के अध्यक्ष गायन में विश्व किर्तिमान स्थापित कर चुके प्रख्यात गायक राजेश बुरबुरे तथा कार्याध्यक्ष रणजीत फुले ने अथक प्रयास किया।