राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया
https://www.zeromilepress.com/2022/02/blog-post_747.html
नागपुर/सावनेर। स्थानीय अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल में विशेष सत्र का आयोजन कर राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। प्रांतीय वेशभूषा में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, तमिल, गुजराती एवं बांग्ला भाषा में अपने संदेश पढ़ें और संदेश दिया 'अनेकता में एकता' हम सभी भारतीय हैं हमें अपना राष्ट्र सबसे प्यारा लगता है जैसे घोष वाक्य से स्कूली संसद गूंज उठी।
स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस क्यों और कब से मनाया जाता है, इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी दें। भाषाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत की गाथा सुनाती है। भाषा विवाद अनुचित है। किसी भी व्यक्ति को जितनी अधिक भाषाओं का ज्ञान होगा उसे संपर्क स्थापित करने में उतना ही फायदा होगा।
मातृभाषा में प्राइमरी की शिक्षा न्यू को मजबूत बनाती है। बच्चों ने मातृभाषा के महत्व पर अनुच्छेद लिखे। अरविंदबाबू देशमुख प्रतिष्ठान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. आशीष देशमुख ने स्कूल के उपक्रम की सराहना करते हुए सहभागी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।