Loading...

रोचक रहा कलामंच का सम्मान समारोह

                                         


स्नेहांचल में हुआ मर्मस्पर्शी कार्यक्रम   
                    

नागपुर। कलामंच के तत्वावधान में सप्तर्षि मानव सेवा सम्मान का रोचक आयोजन इंदिरा नगर स्थित स्नेहांचल वेदना शमन केंद्र के परिसर पर किया गया जिसे वक्ताओं के मर्मस्पर्शी उद्बोधन ने यादगार बना दिया. मंच पर शिक्षाविद डॉ वेदप्रकाश मिश्रा, पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने, कलामंच के संरक्षक श्रीचंद चावला और संयोजक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे. 


अतिथि स्वागत अनिल खत्री, विपिन लूथरा, पुरूषोत्तम कावले, भगवानदास लचूरिया, सतीश चौधरी आदि ने किया. कविता पाठ के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ जिसमें मधु सिंघी, गार्गी श्रीवशिष्ट, संतोष पांडे आदि ने रचनाएँ प्रस्तुत कर समा बांध दिया. 

कार्यक्रम में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवियों को शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इनमें डा हरीश वरभे, डा मंगेश भोरकर, माया अरविंद हाड़े , रितु दीपक जरगर, डा श्वेता खंडेलवाल, कस्तूरी बावने, डा आशीष मोदी, प्रियंका एवं संजय चैहान का समावेश रहा. 

अपने मार्मिक उद्बोधन में गजानन राजमाने ने जीवन के अनुभव सुनाकर भावविभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि कलामंच में कला और सेवा का अनूठा संगम है. कलामंच की सेवाओं की सराहना करते हुए डा वेदप्रकाश मिश्रा ने कहा कि सेवा में चाहत नहीं राहत होती है. कलामंच की जीवन के विविध क्षेत्रों में सेवाएं अनुकरणीय हैं. अपने प्रास्ताविक में अनिल मालोकर ने कलामंच एवं सप्तर्षि प्रतिष्ठान की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. 

कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया. आभार अविनाश बागडे ने माना. कार्यक्रम में अंकुश अग्रवाल, लकी हर्दवानी, दयाशंकर तिवारी, डा मीना मिश्रा, मानसी भांदक्कर, लक्ष्मण निनावे, अनिल लोणारे, डा शिल्पा विंचुरकर, श्याम पिंपलघरे, राजू कावले, नवीन देशपांडे आदि की उपस्थिति रही.
समाचार 2654703669654385998
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list