श्रीवेंकटेश देवस्थान के वार्षिकोत्सव पर स्वर्णपुष्प अर्चना, कल्याणोत्सव
ध्वजारोहण और कलशाभिषेक
नागपुर। श्रीवेंकटेश देवस्थान इतवारी धारस्कर रोड स्थित वेंकटेश मंदिर का द्विदिवसीय वार्षिकोत्सव स्वर्णापुष्प अर्चना, वैदिक मंत्रोच्चार, श्रीरामानुज स्तोत्र, मंत्रध्वनी के साथ प्रारंभ हुआ। डीडवाना पीठाचार्य रामानुजाचार्य, डीडवाना से पधारे गुरुवर श्री 1008 श्रीघनश्यामाचार्यजी महाराज की विशेष उपस्थिति में स्वर्ण पुष्प अर्पित कर अर्चना की गई।
इस अवसर पर रामरतन सारडा, गोविंदलाल सारडा, बिहारीलाल सारडा परिवार, नरसिंग सारडा, ब्रजकिशोर सारडा, डॉ परमेश्वर लड्ढा, मूलचंद निर्बाण, कैलाश रूठिया, गोवर्धन काबरा,गोपाल काबरा, अंतरिक्ष जोशी, आनंदमनोहर जोशी, डॉ श्यामसुंदर शर्मा, पुजारीगण, मंदिर के ट्रस्टी, वार्षिकोत्सव समारोह यजमान सहित भक्तगण उपस्थित थे।
शाम को कल्याणोत्सव का आयोजन हुआ। दिनभर तुलसी अर्चना के आयोजन हुए। शाम को महाआरती की गई। इस अवसर पर श्रीवेंकटेश भगवान, लक्ष्मीजी, पद्मावती, गोदांबा का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह कदमभात गोष्टी प्रसाद का लाभ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया। प्रवचन, भजन, संकीर्तन के आयोजन हुए।
मंगलवार सुबह 8 बजे ध्वजारोहण होगा। 108 कलश स्थापना, कलश अभिषेक का आयोजन सुबह 8.30 बजे किया गया है। मंदिर परिसर की विशेष सजावट वार्षिकोत्सव पर की गई है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।