नागपुर में परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ का वर-वधु परिचय सम्मेलन
26 मार्च को ब्राह्मण मिलाप मैट्रिमोनियल वेबसाइट का होगा शुभारंभ
नागपुर। जैसा कि विदित है, कि परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ नागपुर द्वारा आयोजित वर-वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन कोविड - 19 के दिशानिर्देशों के अंर्तगत स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोविड-19 में शिथिलता कर देने से आप सभी को सुचित करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है, कि वर वधु परिचय सम्मेलन के आयोजन की तिथि कार्यकारिणी द्वारा विचार विमर्श करके 26 - 27 मार्च 2022. निश्चित की गई है।
26 मार्च को ब्राह्मण मिलाप मैट्रिमोनियल वेबसाइट का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा तथा 27 मार्च को विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय करवाया जाएगा।
कार्यक्रम के आयोजन स्थान में भी परिवर्तन किया गया है। इस बार कार्यक्रम का आयोजन स्थल है - राजस्थानी ब्रह्म समाज भवन, स्मॉल फैक्ट्री एरिया, पुराना भंडारा रोड, सतनामी नगर चौक के पास नागपुर - 440018 है। अधिक जानकारी के लिए वर - वधु परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय पालीवाल, आयोजन समन्वयक अनिल शर्मा 9823027106 है। एवं परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ नागपुर अध्यक्ष विश्वजीत भगत 9890996200, महासचिव संजय चतुर्वेदी 9422809176, कोषाध्यक्ष अतुल देव 9822738434 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।