Loading...

सुनील हिरणवार ने ओबीसी आरक्षण पुर्ववत रखने की मांगों का सौंपा ज्ञापन


नागपुर। विभागीय आयुक्त कार्यालय नागपुर में महाराष्ट्र राज्य ओबीसी समर्पित आयोग के अध्यक्ष श्री जयंत कुमार बांठीया व उनकी कमेटी श्रीमती विमला आर. जिल्हाधिकारी नागपुर को 28 मई को विभागीय कार्यालय में निवेदन दिया गया। ओबीसी का स्थानिक स्वराज्य संस्थाक के आरक्षण पुर्ववत (जैसा पहले था वैसा) रखने की मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। 

ओबीसी समाज अनेक जातियों को राजकीय प्रर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला नहीं है, उसमें आने वाला समुदाय गवली, अहिर धनगर, तेली, शिंपी, माली, हलबा, ढिवर, लोहार कल्हार, वंजारी, गोसावी, नाई ऐसी अनेक जातियों को प्रर्याप्त राजकीय प्रतिनिधित्व मिला नहीं है। इसलिए ओबीसी का स्थानिक स्वराज्य संस्थान आरक्षण पुवर्वत रखा जाए और ओबीसी समाज को न्याय दिलाने की मांग की गई। 

सुनील हिरणवार पूर्व नगरसेवक भाजपा नागपुर इनके नेतृत्व में और प्रमुख उपस्थिति श्री उत्तम काले, श्री द्वारका (मन्नुभाई) हिरणवार, श्री साव गुरुजी, श्री हेमंत सोनकर सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में निवेदन दिया गया।

समाचार 6453002951497122241
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list