वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने शेरीन ठकरानी का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_215.html
12 वीं में 94.33% अंक पाकर मेरिट में आने की उपलब्धि
नागपुर/गोंदिया। विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने गोंदिया महिला अध्यक्ष कंचन ठकरानी की बेटी और महिला टीम महासचिव शेरीन ठकरानी को 12 वी कक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट में आने पर वीएसएसएस का स्मृतिचिन्ह और गोल्ड मेडल पहनाकर सत्कार किया।
मोटवानी ने शेरिन् का सत्कार करते हुए खुशी प्रकट कर कहा कि सिंधी समाज में बेटियां अपने माता पिता का नाम रोशन कर मेरिट में आने के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर आत्म निर्भर होकर पूरे देश विदेश में अपना नाम रोशन कर कर रही है। वीएसएसएस ऐसे प्रवीणता सूची में आए बच्चों का सत्कार कर उन्हे प्रोत्साहित और गौरवाविंत करेगा।
होनहार शेरीन ने जिस तरह मेरिट में स्थान पाया है वह एक दिन टॉप पर पहुंचेंगी, मेरी उनको शुभकामनाएं है शेरिन् के पिता सुनील ठकरानी और माता कंचन ठकवानी बधाई के पात्र है जिन्होंने बच्चों को ऐसे मुकाम तक पहुंचने में पूरा सहयोग किया है।
इस अवसर पर साथ में विनोद गुड्डू चंदवानी भी उपस्थित थे, कंचन ठकरानी और शेरिन् ठकरानी ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का आभार माना।