मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल की मिहान स्थित IIM को भेंट
https://www.zeromilepress.com/2022/06/iim.html
आत्मनिर्भर बनाने वाले उपक्रमों की ली जानकारी
नागपुर। दी. ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन नागपुर द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मीडियम स्कूल के अध्यक्ष मकरंद पांढरीपांडे, शाला की मुख्याध्यापक डॉ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे तथा शिक्षक वर्ग ने मिहान स्थित IIM को भेंट दी।
मकरंद पांढरीपांडे के पूर्व छात्र शिवाजी धवड ने IIM के उपक्रम, विभिन्न विभागों तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाले उपक्रमों के बारे में जानकारी दी। उसके उपरांत Director of IIM डॉ. भीमराय मेत्री तथा CAO LT. COL. मकरंद अलुर ने शिक्षा के प्रती जागृत कर अध्यापकों को संबोधित किया।
इस यादगार भेंट का श्रेय शाला के अध्यक्ष मकरंद पाढंरीपांडे, शाला की मुख्याध्यापक डॉ. रूपाली हिंगवे, प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापक सौ. मेघा पाध्ये, पर्यवेक्षिका सौ. शिल्पा डोंगरे को देकर सभी शिक्षक गण ने कृतज्ञता व्यक्त की।