मेघा रे मेघारे' से प्रशंसकों के गानो की हुई बरसात...
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_217.html
नागपुर। लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। यह गर्मी और गर्म मौसम के कारण पसीने से लथपथ है। ऐसे में फैंस पर संगीत की बारिश हुई. बारिश के इस गाने से रसिकोने राहत मिली. रोडीज श्री म्यूजिकल इवेंट्स और परफॉर्मिंग स्टूडियो ने फैन्स के लिए हिंदी रेन सॉन्ग 'मेघा रे मेघा रे' का प्रोग्राम आयोजित किया था.
गिरीश वझलवार का गाना 'आज उनसे पहली मुलकत होगी' की जोरदार शुरुआत हुई, आज तुझे पुकारे मेरा प्यार: प्रकाश जिकर इस गानेने दिल जित लिया। ठंडी हवा काली घटा : दीपाली सप्रे, भीगी भीगी रातो मे: ज्योत्सना नगराले और संजय कुलकर्णी, जिंदगी आ रहा हू मैं: मनीष बोधनकर, किसी की मुस्कुराहटो पे : मुकुंद पांडे, आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार : प्रकाश जिकर ने
दर्शकों का दिल जीत लिया। जलता है जिया मेरा : श्रीकांत रोड़े और ज्योत्सना नागराले, मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं : मुकुंद पांडे और रोमा राडे, लग जा गले : रीता जरगर, कौन सपने देखता है : पराग मोरोन, घटा छा गयी : मि/मिसेस रोडे इन्होने गीत गाकर रसिकोका मन मन जीता। कैसी पहेली: दीपाली सप्रे। इन गानो ने दिल जित लिया.
कार्यक्रम का आयोजन श्रीकांत रोडे ने किया और सह आयोजन संजय कुलकर्णी ने किया। कार्यक्रम की कल्पना रोमा रोड ने की थी। सविता रेलकर के रसदार निवेदन ने कार्यक्रम उत्सुकता को बरकरार रखा। मनीष बोधनकर, पराग मोरोने, मुकुंद पांडे, गिरीश वझलवार, डॉ. प्रकाश जिकार प्रकाश जिकर, दीपक जरगर, जोत्सना नागराले, रितु जरगर ने परफॉर्म किया। दीपाली सप्रे गेस्ट सिंगर थीं।