अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने किया निषेध रोष आंदोलन
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post.html
उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग
नागपुर। हिंदू हृदयसम्राट डॉ प्रवीणभाई तोगड़िया के आदेश से अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद नागपुर जिला महानगर की ओर से उदयपुर के कन्हैयालाल की जिहादी तालिबानी विचारधारियो ने हत्या की उसी के रोष में आज फूटाला तलाव पश्चिम नागपुर में बिनित तिवारी तथा राकेश तिवारी के नेतृत्व में निषेध रोष आंदोलन किया गया तथा कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद भारत सरकार से करता है।
आज के आंदोलन कार्यक्रम मेंराष्ट्रीय महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती अस्मिताताई भट्ट, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद नागपुर जिला महामंत्री योगेश गायकवाड, सहमंत्री प्रसाद काठीकर, रा.ब.द जिला उपाध्याक्ष कुनाल बारापात्रे, राजू कटरे,, प्रिंस अग्निहोत्री, प्रशांत पांडे, मोहित पाठक, राज उपाध्याय, नवीन पटेल, जयदीप तिवारी सहित अन्य बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।