Loading...

समपार पर संरक्षा संबंधी पाम्पलेट बांटकर किया जागरूक


नागपुर। अंतरराष्ट्रीय समपार जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकताओ को मानवयुक्त समपार फाटक को  पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधािनयाँ एवं नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए मंडल संरक्षा विभाग, दपू म रे नागपुर द्वारा 3 जून से 9 जून तक चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री मनिंदर उप्पल-मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व तथा 

वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री दिलीप सिंह के मार्गदर्शन में संरक्षा सलाहकार और नागरिक संरक्षा स्वयं सेवक द्वारा नागपुर-गोंदिया, दुर्ग - गोंदिया, गोंदिया - नैनपुर , कन्हान - रामटेक खंड, नैनपुर-छिंदवाड़ा और गोंदिया-चांदाफोर्ट खंड के सभी समपार पर संरक्षा संबंधी पाम्पलेट बांटकर एवं समझाइश देकर सड़क उपयोगकर्ताओ को जागरूक किया गया। 

साथ ही समपार बंद होते, गेट बैरियर अथवा बंद गेट बैरियर के नीचे से ना गुजरने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने, फाटक पर यातायात नियमों का पालन करने और समपार फाटक पार करते समय मोबाइल/ईयरफोन का इस्तेमाल कतई ना करने की सलाह दी गई।
समाचार 3638210281064614576
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list