जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है : डॉ. सानवी जेठवानी
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_67.html
वीएसएसएस ने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित लावणी नृत्यागणा को सिंधु भूषण अवार्ड से किया गौरवांवित
नागपुर। पूरे विश्व सिंधी समाज का नेतृत्व करने वाले एकमात्र संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र द्वारा नांदेड़ की विश्वविख्यात और राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड से सम्मानित डॉ सानवी भरत जेठवानी को गुरुवार नागपुर में महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और वीएसएसएस की महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी के द्वारा वीएसएसएस दादा गोपालदास सजनानी सिंधु भूषण अवार्ड, शॉल श्रीफल बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता मंजीत कौर को भी उनके द्वारा किए गए सराहनीय सेवा कार्यों के लिए महाराष्ट्र टीम द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि डॉ सानवी भरत जेठवानी ने मैनेजमेंट साइंस और फॉक डांस में पी एच डी की है, मारीशस यूनिवर्सिटी 2018 में होनोनरी कौसा से सम्मानित किया है। भारत सरकार की इंडियन आर्ट कल्चर की प्रमोटर भी है, डॉ सानवी क्लासिकल डांस गुरु फॉक डांस, आर्ट रिसर्चर, लावणी नृत्य एक्सपोनेंट, ट्रांस वूमेन एक्टिविस्ट, इंटरनेशनल इवेंट आर्गनाइजर, सोशल वर्कर है,
डॉ सानवी पूरे विश्व में सिंधी समाज का नाम रोशन किया है और वह वीएसएसएस महाराष्ट्र की सोशल एक्टिविटी चीफ है, उनका लावणी नृत्य की सराहना पूरे देश विदेश में होती है उन्हे केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों और मारीशस सरकार द्वारा अनेकों अवॉर्डो से अलंकत किया है, महाराष्ट्र सरकार ने उन्हे कल्चरल एक्टिविटी में चेयरमैन बनाया है। मोटवानी ने बताया कि उनकी इतनी सारी उपलब्धियां है अगर उनका विस्तृत विवरण किया जाए तो एक किताब प्रकाशित की जा सकती है।
डॉ हिना मुनियार, अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने डॉ सानवी की सराहना कर कहा कि सिंधी समाज में इतनी सारी उपलब्धियां और जीवन में वह छोटे से मुकाम के बाद आज वह जिस मुकाम पहुंची है सभी युवाओं ने इसकी प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी मेहनत से कोई भी इंसान सर्वोच्च स्थान पा सकता है, डॉ सानवी उसकी मिसाल है, उन्हे केंद्र सरकार द्वारा पदमभूषण अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए वीएसएसएस इसके लिए पूरी कोशिश करेगी।
अंत में डॉ सानवी ने सिंधु भूषण अवार्ड के लिए वीएसएसएस के संस्थापक दादा गोपालदास सजनानी, लाइन डॉ राजू मनवानी, अनूप थारवानी, भरत वटवानी, उषा दीदी सजनानी और महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज में सिंधी बोली, सिंधी भोजन, सिंधी संस्कृति, और सिंधी त्योंहारों को पूरे विश्व में प्रमोट करेंगी। उन्होंने बताया की बचपन से वे बेहद संघर्ष कर इस मुकाम में पहुंची है, अगर आप कुछ बनने का संकल्प कर सच्चे दिल से ठान ले तो जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है, अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी और डॉ हिना मुनियार ने आभार माना।