उभरते सितारे में मनमोहक रहा 'प्रेरक मंथन'
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_704.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उभरते सितारे। जिसके अंतर्गत, बच्चों के लिए मोटिवेशनल 'प्रेरक मंथन' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रोफेसर डॉ. शालिनी तेलरांधे अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उनका स्वागत कृष्णा कपूर ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रेरक विचार बच्चों के सामने रखें।
इस अवसर पर संयोजक युवराज चौधरी ने नवोदित कलाकारों को और उनके अभिभावकों को विस्तार पूर्वक प्रेरक प्रसंग द्वारा अद्भुत जानकारी दी। तत्पश्चात, माही बोरकर ने अपनी स्वरचित कविता सुनाई। आयुष धनराज बुरडे, आराध्या विशाल बाळापुरे, विधी अमित ढोमणे, वैभवी अनंतराव गाडगे, विवान मोहिते, यशिका मुसळे, मृण्मयी अमोल वनवे, अंश गायकवाड, अथर्व मालवे, स्वरा कापसे, दिया वाठोडकर, संपूर्णा रे मंडल, श्रेया वाठोडकर, विधि माकोने, ऐश्वर्या थोरात, गुलशन सेवक नागपुरे, दिशांत अशोक महामल्ला, अथर्व राहुल पाध्ये और पूर्वी वैद्य ने अपने दिलकश नृत्य से सबका मन मोह लिया।
विदित अंकुश पिल्ले, मृणाल तेलरांधे, स्वरा रत्नपारखी, अक्षरा जाधव, कावेरी केळझरकर, अवनी ढोणे और श्रद्धा चिंचालकर ने अपने गीतों से समा बांध दिया। नवोदित कलाकारों को मीनाक्षी केसरवानी, प्रशांत शंभरकर, देवस्मिता पटनायक, अलका रुंगटा, पी.एस. लाल, बाबा खान, रंजू माकोने, कृष्ण सोर आदि ने खूब सराहा. कार्यक्रम में कृष्णा कपूर, नंदिनी सुदामल्लाह ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन क्रमशः संयोजक युवराज चौधरी और वैशाली मदारे ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अगली थीम 'सुनहरे पल 2022' की जानकारी दी गई।