Loading...

शेखावाटी की लाडली बिटिया ने नासिक में फहराया परचम


आयुषी जेफ ने 89.20 % अंक प्राप्त कर किया माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन

नागपुर/नाशिक। शुक्रवार को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। राजकुमार जेफ ने बताया कि नाशिक एजुकेशन सोसाइटी संचालित एमएस कोठारी स्कूल महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में छात्रा आयुषी राजकुमार जेफ ने 89.20 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

आयुषी को उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर नासिक एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारी और एमएस कोठारी स्कूल के समस्त स्टाफ, नासिक शहर जिला कांग्रेस कमेटी, हिंदी भाषी कामगारा संगठन, अमृतधाम परिसर विकास मंडल के पदाधिकारियों ने छात्रा को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही आयुषी राजकुमार जेफ अपने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।
समाचार 2724095047607862863
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list