अखिल भारतीय सिंधी समाज का उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_71.html
रोचलदास की स्मृति में धर्मार्थ दवाखाना
नागपुर। अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत की ओर से श्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में दादा रोचलदास के स्मृति में धर्मार्थ दवाखाने का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मंच पर स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा, अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल नागरानी, डॉ हेमंत असरानी, कलगीधर सत्संग मंडल के अधि माधवदास ममतानी, हरीश रोचलदास केवलरामनी, पूर्व नगरसेविका प्रमिला मथरानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, सुरेश रोचलदास केवलरामनी, डॉ पुष्पा पुंशी, श्री श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश नाथानी,
भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष घनश्याम दास कुकरेजा, डॉ गुरमुख ममतानी, तुलसीदास खुशालानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय सलाहकार सुंदर लाल तारवाणी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान सेतिया, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी, राष्ट्रीय सचिव सतीश मीरानी, वाधनदास तलरेजा, महासचिव रवि चदंवानी, प्रवक्ता अशोक आहुजा, पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मणदास चदंवानी की उपस्थिति में अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि संस्था द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के कई कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही सिंधी भाषा से जुड़े सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने का अथक प्रयास किया जा रहा।
साथ ही राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी ने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित सामाजिक कार्यों व स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं। कुकरेजा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसेवा के कार्य मे यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। अखिल भारतीय सिंधी समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर नागरानी ने अपने संबोधन में बताया कि हमारी संस्था आल इंडिया में सामाजिक कार्यों व स्वास्थ्य सेवाएं में बढ़-चढ़कर कर सदैव सेवाएं प्रदान करती रहेंगी। डॉ हेमंत असरानी ने बताया कि वे डॉक्टरी सेवा के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेंगे । सभी अतिथियों एवं संतों का शाल श्रीफल देकर स्वागत सत्कार किया गया। साथ ही अखिल भारतीय सिंधी समाज विदर्भ प्रांत में लगातार अच्छे कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष शंकर नागरानी ने विदर्भ प्रांत के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवानी, राष्ट्रीय सचिव दौलत कुंगवानी,
समाजसेवी हरीश रोचलदास केवलरामनी, डॉ हेमंत असरानी, सुरेश नाथानी, वाधनदास तलरेजा, विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा को स्मृति चिन्ह शाल देकर सत्कार किया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित उपाध्यक्ष राजा केवलरामानी, कोषाध्यक्ष श्रीचंद मोहनानी, श्याम जेसवानी, देवानंद मोटवानी, राजेश केवलरामनी, कु भारती कुंगवानी,महेश कुकरेजा, भागचंद केवलरामानी, अशोक केवलरामनी, मुरली उदासी, गंगाराम कोडवानी, सोनू साधवानी, हरीश मूलचंदानी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन विदर्भ प्रवक्ता अशोक आहुजा ने किया व आभार प्रदर्शन महासचिव रवि चदंवानी ने माना।