Loading...

लेखिका ओशीन राजपाल की फिल्म को तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड


नागपुर। फिल्म मेकिंग के तीसरे वर्ष की विद्यार्थी ओशीन राजपाल की 'आय कैन, आय विल' को तीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है। प्रतिष्ठित अंदमान और निकोबार फिल्म फेस्टिवल में भारत के साथ साथ ही यु. एस. ए, आयरलैंड, स्पेन, चाईना, फ्रांस, जापान जैसे कई देशों की फिल्में स्पर्धा में थी, उन सब फिल्मों के बीच में लेखिका ओशीन राजपाल की पूर्णता मुक फिल्म ,"आय कैन, आय विल" को बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म से  मनोनीत किया गया है। 


उसी तरह रविंद्रनाथ टैगोरजी की जन्मभूमि वेस्ट बंगाल में उन्हीं के नाम से होने वाले "टागोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल" में ओशीन की फिल्म को "इंटरनेशनल बेस्ट साइलेंट फिल्म तथा गंगटोक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी बेस्ट इंटरनेशनल साइलेंट मूवी का अवॉर्ड मिला है।


शॉर्ट फिल्म, 'आई कैन, आई विल' को ओशीन राजपाल ने लिखने के साथ-साथ इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। एक्टिंग और लेखन के पहले प्रयास में ही कई फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने अपनी जगह बनाई। इससे पहले दादा साहब फाल्के गोल्डन कैमरा अवार्ड में तीन नॉमिनेशन में डेब्यू एक्टर और लेखिका, पुणे 12वे शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू राइटर का अवार्ड उन्हें मिला है। और भी कई फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म को भेजा गया है जिस के परिणाम आने अभी बाकी है।

 

'आय कैन, आई विल' के निर्माता वोक्स स्टूडियो विजय खेर है। फिल्म का निर्देशन नितिन दत्तात्रय बंसोड ने किया है। लेखिका - ओशीन राजपाल, आर्टिस्ट - रमेश शेलके, ओशिन राजपाल, निखिल अग्रवाल, डी.ओ पी - एडीटर - उद्देश भीवगडे - बैकग्राउंड स्कोर- सेम ए.आर., डी.आय. कलरीस्ट - शांतनु जैन, मेकअप - निशिता भालेकर.
समाचार 7307722182223548742
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list