Loading...

सर्पमित्र ने साढे 6 फीट के सांप को पांडे लेआउट बगीचा परिसर से पकड़ा


नागपुर। आज पांडे लेआउट खामला में पानी की टंकी के पास बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे। खेलते खेलते किसी एक बच्चे को कुछ सरसराती सी आवाज आई, उसका ध्यान उस और गया तो उसे अजगर जैसा बड़ा सांप दिखाई दिया। उसने घबराकर बाकी बच्चों को चिल्लाकर बुला लिया था। 


कुछ शरारती बच्चों ने दूर से ही पेड़ों की टूटी हुई टहनियां तथा पत्थर के टुकड़े उस और फेंके। लेकिन वह अजगर नुमा सांप हनुमान मंदिर के पास से होते हुए बगीचे से बाहर आ गया और सड़क पार करते हुए वहीं के एक वृक्ष पर चढ़ कर ऊंचाई पर जा बैठा।
तब तक शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के नागरिक तथा आवागमन करते हुए वाहन चालकों ने भी वहां गर्दी कर तमाशबीन बन गए थे। 


परिसर के नागरिको मे राजेश कोलारकर, निखिल गाडगिल, दीक्षित तथा आशीष नाईक सहित अन्य लोगों ने अपने अपने तरीके से सर्पमित्र को बुलाने का प्रयास किया। इसी दौरान जानकारी मिलते ही हुड़केश्वर के सर्पमित्र प्रतीक धवड अपने दो साथी धीरज मिस्किन और गुड्डू के साथ तुरंत पांडे लेआउट, खामला पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। ऊंचे वृक्ष से सांप को पकड़ना कुछ पल के लिए मुश्किल लग रहा था, लेकिन सर्प मित्रों ने सांप को कुशलतापूर्वक पकड़ लिया। पकड़े गए सांप की लंबाई लगभग साढे 6 फीट के आसपास थी। 

सर्प मित्र ने बताया कि यह रैट स्नेक है, इसे मराठी में धामिन सांप भी कहते हैं, यह प्रजाति का सांप जहरीला नहीं होता। सर्प मित्र द्वारा सांप को ले जाने तक धामिन को देखने पूरे मंदिर परिसर की सड़क पर गर्दी हो गई थी, कुछ देर के लिए आवागमन भी रुक सा गया था। पांडे लेआउट बगीचा परिसर में पहली बार इतना विशाल सांप देखा गया है। 
समाचार 1288643788487576815
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list