जी एस के ब्लड सेंटर का यादगार रहा रक्तदाता दिवस समारोह
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_99.html
नागपुर। आशीर्वाद मेडिकल फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस समारोह का रोचक आयोजन रामदासपेठ स्थित जी एस के ब्लड सेंटर के परिसर पर किया गया. कार्यक्रम में मंच पर विभागीय आयुक्त डॉ. माधवी खोड़े चवरे, स्वास्थ सेवा (म. रा) के सहायक संचालक डॉ. रवि धकाते, वरिष्ठ रक्तविकार तज्ञ डॉ. अवतार कृष्ण गंजू, संस्था के सचिव डॉ. जी एस खंडेलवाल और कलामंच के संयोजक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे. अपने प्रास्ताविक में डॉ. खंडेलवाल ने ब्लड सेंटर की गतिविधियों एवं सेवाओं से अवगत कराया.
कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में विशेष सेवाओं हेतु सीमा देव, अधि. कमल सतूजा, अधि. नितिन देशमुख, हेमंत हेडाऊ, रितेश विजय, डॉ. समीर केदार, आशुतोष पुन्यानी, विनोद हजारे, डॉ. सिध्दांत भरणे, नीलेश नगरकर, अनिल खत्री, सतीश चौधरी, अनिल जैस्वाल, डॉ. सम्राट टावरी, अनिल मालोकर, डॉ. आदित्य परिहार, कंचन गुप्ता, आकाश गुप्ता, डॉ. संजय देवतले, डा प्रशांत राठी, बालकृष्ण महाजन आदि का स्नेहिल सत्कार किया गया. संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. माधवी खोड़े चवरे ने कहा कि रक्त में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होता. यह तो जोडने का काम करता है.
यह प्रकृति की अनमोल देन है. हमे कम से कम साल में एक बार रक्तदान करना ही चाहिए. आरंभ में कवि अनिल मालोकर ने हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया. आभार जी एस के ब्लड सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आशीष खंडेलवाल ने माना. कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष डॉ. सावित्री खंडेलवाल, रतन निंबालकर,अनिल खंडेलवाल, डॉ. स्वेता खंडेलवाल, अमित सिरोया, तुलसीराम पांडे, धीरेन्द्र गुप्ता, डॉ. विरल शाह, डॉ. अलंकार रामटेके, डॉ. संगीता भलावी, बृजमोहन दुसाद, अनिल खत्री, सतीश चौधरी आदि की उपस्थिति रही.