फ़िल्म निर्देशक नागेश वाहुरवाघ कॅनडा के परिसंवाद में स्पीकर नियुक्त
https://www.zeromilepress.com/2022/06/blog-post_94.html
नागपुर। डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर इंटरनेशनल मिशन कॅनडा की ओर से 19 जून को रात 8 बजे 'कास्ट इंडियन सिनेमा' इस परिसंवाद मे नागपुर के प्रसिद्ध डॉ.आम्बेडकर साहित्यिक, कवि, लेखक तथा फ़िल्म निर्देशक नागेश वाहुरवाघ की नियुक्ति 'स्पीकर' के लिए की गई।
नागेश वाहुरवाघ ने सामाजिक प्रतिमा के लिए अपनी काबलियत से छोटे पर्देवाली फिल्म के जरिये से समाज के लिए समाज प्रबोधन इत्यादि से फ़िल्म बनाए, समाज ने उनकी इस कला की सराहना करते हुए डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर एवं समाज परिवर्तन इस गतिशील सामाजिक माहौल में अपनी एक अलग पहचान साबित कर लिया।
'देहदान' यह संवेदनशील विषय को हस्तगत करते हुए,इस छोटे पर्दे की फ़िल्म को निर्देशित किया। इस तरह अनेक प्रकार के सामाजिक भावना से उत्पीड़ित विषय लेकर नागेश वाहुरवाघ इन्होंने छोटे पर्दे की फ़िल्म 'पुस्तक', 'क्रांतिगर्भ', 'बाबुजी' इस तरह की फ़िल्म से समाज को प्रेरणा मिलने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे तकलीफों का सफर करते-करते छोटे फिल्मो का निर्देशन किया।
अब कुछ ही दिनों में जल्द ही हिंदी फिल्म 'स्लमरॉक' इनका पहला फ़िल्म थियेटर में प्रदर्शित होने वाला है। फिलहाल कॅनडा के डायरेक्टर विजय पुली तथा डॉ.आम्बेडकर मिशन 'टोरंटो' के वैशाली दुपारे, यह मान्यवरों ने इन्हें मान सम्मान देकर नियुक्त किया गया।
इस नियुक्ति के अवसर पर सर्वश्री डॉ.यशवंत मनोहर, लोकनाथ यशवंत, जावेद पाशा, संदीप गायकवाड़,शालिक जिल्हेकर, संजय गोड़घाटे, लीलाधर गायकवाड़, सुरेन्द्र मेश्राम, खेमराज भोयर, रवि सहारे, आशिष नागदेवते, नेहाल उमरे, साहिल मेंढे, सागर वाडे, प्रीतेश मेश्राम, मंगेश डोंगरे, राष्ट्रापाल गजभिये, हरीश खेडेकर, आशिष उके, नितीन गडवे, अरहन्त भगत,
विलास गजभिये, सुमेध मुजमुळे, अमित दुर्योधन, प्रकाश काम्बले, अमित धकाते, गौतम ढोके, श्रीमती, दर्शना मेश्राम, अलका साखरे, शिखा शर्मा, मधु इंगले, शुभांगी वानखेडे, अंजली देवोकर, डॉ. विना राऊत, प्रा. माधुनी गायधनी यह सभी मान्यवरों ने नागेश वाहुरवाघ का अभिनंदन करतो हुए बधाई दी।