Loading...

बच्चो के माता पिता के साथ साथ अच्छा दोस्त भी बने


क्या आप जानते है की एक मां के साथ एक दोस्त भी बनना आपके बच्चे के लिए बहुत जरूरी है। आज के ज़माने में सबकुछ बहुत ऐडवांस, स्मार्ट, डिजीटल जीवन है लेकिन हमारे बच्चे कहीं उलझ के रह गए हैं। माता पिता भी इतने व्यस्थ हैं की बच्चो के साथ कनेक्ट होने का बिलकुल समय नहीं है। जिसका परिणाम यह है की बच्चो के जीवन में क्या बीत रहा है हमें पाता ही नहीं चल पाता, जिस वजह से बच्चे डाइवर्ट हो जाते है और उन्हें लगता है कि हम जो कर रहे हैं वही सही है, कभी कुछ ऐसा हो जाता है जो नही होना चाहिए। 

हर माता पिता से यही प्रार्थना की अपने बच्चो के दोस्त बने और उन्हें कंफर्ट फील कराएं की वो अपनी हर परेशानी, हर बात बे झिझक आपसे कह सके और आपके बच्चे आप से ही अपनी परेशानी बताने में संकोची ना बने, जिसे आपको भविष्य में ये ना लगे की आपको समय रहते हमें बच्चे की परेशानी या मन की बात पता चलती तो हम बिगड़ी हुई स्थिति को बिगड़ने नहीं देते। अपने बच्चो के लिए माता पिता के साथ साथ अच्छा दोस्त भी बने ताकि आपका बच्चा हर बात आपसे कह सके।
- विशाखा सिंह, दिल्ली 

लेख 6567013791393195182
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list