Loading...

आत्मनिर्भर होकर महिलाएं पाएंगी सर्वोच्च स्थान : मंजीत कौर मतानी


नागपुर। समाजसेविका अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी ने नागपुर जरीपटका में उद्घाटन समारोह में अपने विचार प्रकट कर कहा कि वर्तमान में महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने बलबूते पर अपना व्यवसाय लगा कर सराहनीय कार्यों से समाज को बेहद प्रभावित कर रही है आज की महिलाए पुरुषों से कम नहीं है महिलाएं अपना स्वरोजगार हेतु अपने उपक्रम कर आत्मनिर्भर तो होकर स्वरोजगार पा रही है साथ ही अन्य महिलाओं को रोजगार के साधन जुटाकर आदर्श प्रस्तुत कर रही है, 


अधिवक्ता मंजीत कौर मतानी समस्त विश्व सिंधी समाज के एकमात्र संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है वीएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के साथ समाज की सेवा कर सराहनीय कार्य कर रही है। श्रीमती मतानी द्वारा हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर नागपुर और विदर्भ में बेहद चर्चित हो रही है। विनम्र और सादगी और मुस्कुराहट और अपनत्व स्वभाव की मंजीत कौर मतानी ने अथक मेहनत कर समाज में अपना स्थान बनाया है जो कि बेहद ही प्रभाव शाली है। 

छोटे बच्चों के प्रति उनका स्नेह प्यार भी सराहनीय है। बच्चों को वह शिक्षा पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है। उद्घाटन समारोह में जरीपटका के पूर्व नगरसेवक सुरेश जज्ञासी, भावना लोनारे, मनोज सागोड़े, रोहित यादव, खेमचंद बालवांनी, राजू सावलानी, पूजा मोरयानी, नितिन समर्थ, नानक वासवानी और मुकेश खुशालानी सम्मिलित हुए।
समाचार 8221939125371716340
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list