Loading...

ऑरेंज सिटी चौक पर हुआ देवेंद्र का जंगी स्वागत


पंजू तोतवानी मित्र परिवार ने किया सत्कार

नागपुर। सिंधी समाज व युवा क्रांति मंच, पंजू तोतवानी मित्र परिवार की ओर से नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ऑरेंज सिटी चौक पर पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी व पंजू तोतवानी के संयोजन में जंगी भव्य स्वागत किया गया. सैकड़ो की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओ ने 'देवेंद्रजी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए. पंजू तोतवानी ने विशाल हार से उपमुख्यमंत्री का सत्कार किया. चौराहे को पतकाओ से सजाया गया था. पूर्व पार्षद प्रकाश तोतवानी, नवनीत सिंह तुली, अनूप मुखर्जी, डॉ. अनूप मरार, अजय पाटनी, लोकेश आष्टनकर, बादल माटे, गनु गंगवानी, कुणाल पडोले, मनीष ठाकुर, गोपाल ककड़, सुरेंद्र भेंडे, रोहित कटरे, लखन अटरे, राजू गंगवानी, आकाश तोतवानी, अंकुश गुप्ता, संदेश बत्रा, कन्हैया तोतवानी, लक्ष्य आसवानी, जतिन नारायणी, कालू हरवानी, विवेक लांजेवार, मंगेश सीजर अलापली, जितेन, शुम्बरकर धबले, अमित यादव , हरजीत सिंह बग्गा, तेजेंदर रेणु, महिंद्र पाल तुली, ऋषि तुली, गुरपाल माकन, लक्की हुड्डा, परमिंदर विज, धीर, गुरमीत विज, दमू हुड्डा, सोनू, विक्की हुड्डा, हरपाल, नरेंद्र, प्रितम सैनी, अमरजीत, अविनाश, श्रीकांत वानखेड़े, अतीक खान, आमोद, संदीप, विजय कडू, चंदन घोड़े, हाजी यूसुफ, सत्यपाल सेठी, अजय, विजय, चंचल रेणु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
समाचार 3908378537137140673
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list