केवलरामानी की स्मृति में 'पिताश्री दवा सेवा केंद्र' का उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2022/07/blog-post_5.html
नागपुर। नागपुर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था संजीवनी फाउंडेशन द्वारा स्व. दादा रोचलदास केवलरामाणी की स्मृति में 'पिताश्री दवा सेवा केंद्र' का उद्घाटन महाबोद्धि अपार्टमेंट, बजाज बी. एड. काॅलेज के सामने, जरीपटका में आयोजित कार्यक्रम में नागपुर महानगरपालिका स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुकरेजा के हाथों संपन्न हुआ।
वीरेंद्र कुकरेजा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संजीवनी फाउंडेशन दीनों एवं ज़रूरतमंदो की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। फाउंडेशन के अध्यक्ष वाधनदास तलरेजा स्वयं प्रेरणा से लोगों की सेवा करने के लिए लालायित रहते हैं। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं।
फाउंडेशन दीन हीन एवं ग़रीबों को इन योजनाओं का लाभ लेकर देने में एक मध्यस्थ की भूमिका निभाकर पुण्य का कार्य करे। मैं इस संबंध में उनकी मदद करूंगा। संस्था के अध्यक्ष व नागपुर के प्रसिद्ध व्याख्यानकर्ता वाधनदास तलरेजा ने बताया कि दवा सेवा केंद्र में ग़रीबों एवं ज़रूरत मंदो को मुफ्त दवाओं एवं अन्य मेडीकल सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को शिक्षा प्राप्त करने हेतू वित्तीय सहायता प्रदान करने में भी मदद की जाएगी। इस उपक्रम के लिए हरीश केवलरामाणी ने भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की है।
संजीवनी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अशोक माखीजाणी, सचिव सुरेश आहूजा, सहसचिव सुखदेव भागचंदाणी तथा डाक्टर तुलसीदास ने भी अपने विचार रखे व समाज के सभी वर्गों के ज़रूरतमंद लोगों को हर संभव सहायत्ता देने का वचन दिया। इसस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष अशोक केवलरामाणी, कार्यकारिणी सदस्य हरीश केवलरामाणी, प्रकाश टहलरामाणी, पूर्व नगरसेविका प्रमिला मथरानी, समाजसेवी दौलत कुंगवानी, सिंधी सोशल फोरम के अध्यक्ष मोहन मंजानी, अखिल भारतीय सिंधी समाज के अध्यक्ष गोवर्धन कोडवाणी, नंद केवलरामाणी,
रोशन केवलरामाणी, के. सी.चांदनानी, गुरदास हेमराजानी, आवत भागचंदानी, ओमप्रकाश हेमराजानी, श्यामलाल छांगानी, गोपी कुकरेजा, रमेश तोलानी, मुरली वाधवानी, सतीश मीराणी, कुंदन गिदवाणी, सोभराज दासवाणी, प्रकाश कल्याणी, ताराचंद तेजवाणी, श्याम जयसिंघाणी, अरूणा टहिल्याणी, किशोर लालवाणी, राजू ढोलवाणी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेश स्वामनाणी तथा जगदीश वंजानी ने अथक प्रयास किया।