नागपुर मे आर्ट गॅलरी का निर्माण करने ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब ने की मांग
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_42.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा दक्षिण नागपुर के विधायक मोहन मते इन्हे एक निवेदन देकर, नागपुर मे एक अत्य-आधुनिक आर्ट गॅलरी का नागपुर सुधार प्रन्यास द्वारा निर्माण करने की मांग की गयी.
मोहन मते, दक्षिण नागपुर के विधायक होने के साथ नागपुर सुधार प्रन्यास के विश्वस्त भी है, इस वजह से यह मांग की गयी.
नागपुर सुधार प्रन्यास एवं विधायक फंड के माध्यम से इस आर्ट गॅलरी का निर्माण हो यह अपेक्षा क्लब द्वारा व्यक्त की गयी.
इस आर्ट गॅलरी का लाभ नागपुर शहर, संपूर्ण विदर्भ क्षेत्र तथा मध्य भारत के चित्रकार, छायाचित्रकार, मूर्तिकार, वास्तू शास्त्री एवं अन्य कला से संबंधीत कलाकारोंको मिलेगा.
आर्ट गॅलरी के साथ ही कला से संबंधित पुस्तकों की लायब्ररी और कार्यशाला हेतू एक हॉल का भी इस गॅलरी मे समावेश हो ऐसा आग्रह किया गया.
नागपुर शहर और मध्य भारत के कलाकार बहुत ही कम किराये पर इस गॅलरी की सुविधा को प्राप्त कर, अपनी कला का प्रदर्शन कर पाएंगे.
विधायक मोहन मते इन्हे यह कल्पना बहुत पसंद आई और मुंबई के जहांगीर आर्ट गॅलरी के समान नागपुर मे आर्ट गॅलरी के लिये भरकस प्रयास करने का विश्वास दिलाया.
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष प्रदिप निकम, सचिव महेश काळबांडे, पूर्व अध्यक्ष रमाकांत झाडे, चेतन जोशी और सुनील इंदाने उपस्थित थे .