आज उदयकाल की उत्तरायण मकर संक्रांति मनाई जाएगी
https://www.zeromilepress.com/2023/01/blog-post_43.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। संतरानगरी के आकाश में शनिवार को मकरसंक्रान्ति की पूर्व संध्या पर शहर के बालक, युवा, प्रौढ़ सभी वर्ग ने पतंग उड़ाकर संक्रांति पर्व उत्साह के साथ मनाया.
हिंदी पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति शनिवार शाम से प्रारंभ होने से इसे आज रविवार को उदयकाल के बाद मनाया जायेगा. नागपुर के अनेक इलाकों में शनिवार की सुबह से ही पतंगबाज छतों पर डीजे के साथ पतंग उड़ाने के लिए सक्रिय दिखे.
प्रशासन के तमाम प्रयास की रोक के बाद भी पतंग मांजा पर किसी का अंकुश और कंट्रोल नहीं लगाया जा सका. सुबह से शाम डीजे पर डिस्को गाने की धूम लगी रही. शनिवार की सुबह छह बजे से शाम 6.30 बजे तक निरंतर डीजे की धुन के बीच वो काटा, ये काट...से परिसर गूंजे.
आकाश में रंगबिरंगी पतंग से लोगों ने पैच लड़ाई. मौसम और हवा के बदलाव का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है. शहर के इतबारी, महल, गांधीबाग, मेहंदीबाग रोड, सेंट्रल एवेन्यू सहित अनेक परिसर मे पतंगबाज सक्रिय है.
रविवार को भी शहर में बड़ी संख्या में पतंग उड़ने की सम्भावना है. शहर के जागरूक नागरिकों और संस्थाओं की तरफ से सोशल मीडिया पर पतंग उड़ाने को लेकर सावधानी और सुरक्षा के संदेश बच्चों और पालकों के लिए दिए जा रहे है.
जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके. शहर के मंदिरों, देवस्थानों में शनिवार की शाम भक्तों ने तिल,गुड़ का दान किया. महिलाओं के लिए सामग्री खरीदी।आज रविवार को अधिकांश मंदिरों में मकर संक्रांति मनायी जायेगी.