विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भाग्यश्री फिल्म ड्रामा एकेडमी ने की जनजागृति
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_2.html
नागपुर। तंबाकू की लत तेजी से बढ़ रही है। तंबाकू के सेवन से कैंसर के साथ ही हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को तंबाकू एवं धूम्रपान से होने वाले गंभीर रोगों से आगाह करने और नशे के सेवन से लोगों को दूर करने के लिए भाग्यश्री फिल्म ड्रामा एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. संजीवनी चौधरी के नेतृत्व में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया।
अगर महिलाएं भी तंबाकू का सेवन करती हैं तो यह फर्टिलिटी के लिए घातक हो सकता है। धूम्रपान या स्मोकिंग करने वाली महिलाओं में गर्भपात और डिलीवरी समय से पहले हो जाती है जिससे बच्चों में पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। तंबाकू उत्पाद बड़ी कंपनियां युवाओं को अपने लुभावने विज्ञापनों के द्वारा जाल में फास रही है।