जितेंद्र आवहाड ने सिंधी समाज से मांगी माफी
https://www.zeromilepress.com/2023/06/blog-post_40.html
नागपुर। पूरे विश्व के सिंधी समाज की संस्था इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि 27 मई को उल्लासनगर में राकांपा की एक सभा में विधायक जितेंद्र आवहाड ने अपने भाषण में सिंधी समाज पर आपत्ति जनक टिप्पणी की जिससे पूरे विश्व के सिंधी समाज में भयंकर रोश उत्पन्न हुआ।
मोटवानी ने बताया कि उन्होंने विधायक जितेंद्र आवहाड के इस अपमानजनक टिप्पणी पर उन्हें सात दिनों में समाज से माफी मांगने की सार्वजनिक माफी मांगने अन्यथा पूरे विश्व में उनके खिलाफ धरना और उनके खिलाफ केस करने के लिए घोषणा की।
मोटवानी ने बताया कि उपरोक्त निर्णय की सूचना श्री शरद पवार, अजीत दादा पवार और खुद विधायक जितेंद्र आवहाड को ट्वीट कर जानकारी दी।
आईएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष उल्लासनगर के नगरसेवक राजू भाई जज्ञासी और कार्याध्यक्ष हरीश बोधा ने सभा लेकर इसका निषेध कर सख्त विरोध कर आईएसएसएस टीम द्वारा जो निर्णय लिए उसकी जानकारी वहां के रांका पदाधिकारियों को जानकारी, आईएसएसएस की इस शीघ्र कारवाही की जानकारी जब रांका पदाधिकारियों और विधायक जितेंद्र आवहाड को ज्ञात हुई तब मंगलवार रात को एक वीडियो माफी का जारी किया जिसे आईएसएसएस महाराष्ट्र अध्यक्ष राजू भाई जज्ञासी द्वारा प्राप्त हुआ और मंगलवार रात्रि को पूरे विश्व में इस वीडियो को वायरल किया गया।
मोटवानी ने कहा की आईएसएसएस सिंधी समाज का अपमान नही सहेगा, कोई भी अगर समाज पर गलत टिप्पणी करेगा तो पूरे विश्व का सिंधी समाज उसका सख्त निषेध और विरोध करेगा। मोटवानी ने बताया कि महाराष्ट्र टीम के सहयोग से और समाज की एकजुटता से मात्र 24 घंटे में सफलता मिली और विधायक जितेंद्र आवहाड ने माफी का वीडियो भेजा।
आईएसएसएस ऐसे गंभीर मुदों के लिए तत्पर रहेगा, समाज का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने बताया कि आईएसएसएस इस वर्ष पूरे विश्व से एक लाख से ज्यादा सदस्य जोड़ेगा और विश्व में कहीं भी समाज के साथ अन्याय हुआ तो पूरी ताकत से उनके साथ खड़ा रहेगा।