युवाओं को सही दिशा में मार्गक्रम करके अपना भविष्य स्वयं बनाना समय की मांग है : कैप्टन एलबी कलंत्री
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_58.html
स्व देवकीबाई बंग विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज में 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
हिंगणा। विद्यार्थियों को सुनियोजित तरीके से अपने लक्ष्य निर्धारित करके अपना भविष्य स्वयं बनाना चाहिए और अपने छात्र जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे एक समाज और अंततः एक राष्ट्र का निर्माण हो सके। ऐसा कथन रेशिम के पूर्व संचालक कैप्टन डॉ. एल बी कलंत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान की निदेशक श्रीमती अरुणा महेश बंग, नेहरू विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत मोहिते, प्राचार्य नितिन तुपेकर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान की निदेशक अरुणा बंग ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। अध्यक्ष पद से बोलते हुए जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग ने विद्यार्थियों से अपनी कड़ी मेहनत से अपना और अपने तालुक का नाम बड़ा करने को प्रेरित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौ के विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे ढंग से किया। साथ ही स्वरनाद के विद्यार्थियों ने भी मधुर गीत प्रस्तुत किया। सचिन भंडारकर धन्यवाद द्यापन किया, सभी शिक्षण स्टाफ और शिक्षणोत्तर स्टाफ ने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।