Loading...

वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मोहोड ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया


थूगांव निपाणी स्थित जिला परिषद विद्यालय में अंग्रेज़ी विषय पर मार्गदर्शन कार्यशाला संपन्न

विद्यार्थियों ने अंग्रेज़ी प्रश्नपत्र कैसे हल करें, प्रश्नपत्र का पैटर्न कैसे समझें, समय प्रबंधन कैसे करें तथा अधिकतम अंक कैसे प्राप्त करें विषय पर जानकारियां प्राप्त की 

नागपुर। थूगांव निपाणी स्थित जिला परिषद विद्यालय में कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेज़ी विषय पर एक प्रेरणादायक एवं परीक्षोपयोगी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अंग्रेज़ी विषय के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री दिवाकर मोहोड ने गेस्ट लेक्चर के रूप में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।


कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी प्रश्नपत्र कैसे हल करें, प्रश्नपत्र का पैटर्न कैसे समझें, समय प्रबंधन कैसे करें तथा अधिकतम अंक कैसे प्राप्त करें - इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। अंग्रेज़ी विषय के प्रति विद्यार्थियों में व्याप्त भय को दूर कर आत्मविश्वास बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया।
व्याकरण के महत्वपूर्ण घटकों को सरल भाषा में समझाया गया। WH- frame को स्पाइडर चार्ट के माध्यम से स्पष्ट किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को प्रश्न निर्माण की प्रक्रिया सिखाई गई और उनसे स्वयं प्रश्न बनवाकर अभ्यास कराया गया।


पत्र लेखन एवं अंग्रेज़ी न्यूज़ रिपोर्ट लेखन के लिए आसान टिप्स दिए गए। अंग्रेज़ी बोलने का आत्मविश्वास कैसे बढ़ाया जाए, इस पर भी मार्गदर्शन किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु कुछ विषय दिए गए, जिन पर कुछ विद्यार्थियों ने प्रभावशाली मौखिक भाषण प्रस्तुत किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। 
इस कार्यशाला से विद्यार्थियों में अंग्रेज़ी विषय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ तथा परीक्षा के प्रति आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।


कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री धनंजय पकडे, पूर्व प्रधानाध्यापक श्री पुरुषोत्तम चौधरी, ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु प्रधानाध्यापक द्वारा निरंतर नवाचारात्मक योजनाएँ लागू किए जाने की सराहना की गई।
कार्यक्रम के अंत में अंग्रेज़ी विषय के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री दिवाकर मोहोड को शाल एवं स्मृति- चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।

समाचार 7749310981979244486
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list