Loading...

आरएसटी कैंसर अस्पताल नागपुर में लाइव ओरल कैंसर सर्जरी कार्यशाला का आयोजन


नागपुर। आरएसटी कैंसर अस्पताल एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में आरएसटी कैंसर अस्पताल, नागपुर में आयोजित लाइव ओरल कैंसर सर्जरी कार्यशाला के दौरान क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल एवं डेंटल कॉलेजों के 102 से अधिक स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं क्लिनिकल अनुभव प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को वास्तविक समय में सर्जिकल प्रदर्शन, गहन चर्चाओं एवं बहुविषयक क्लिनिकल दृष्टिकोण से लाभ मिला।


कार्यशाला का औपचारिक उद्घाटन डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, प्रो-चांसलर एवं मुख्य सलाहकार, दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज, नागपुर; श्री सुनील केदार, उपाध्यक्ष, कैंसर रिलीफ सोसायटी; डॉ. उदय बोधनकर, कार्यकारी निदेशक, COMHAD यूके; डॉ. विवेक हरकरे, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (ईएनटी), एनकेपीएसआईएमएस; तथा डॉ. आर. एस. शेनोई, उप डीन, वीएसपीएम डेंटल कॉलेज जैसे गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।


अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा ने ओरल कैंसर - विशेष रूप से ओरल स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा एवं ओरल सबम्यूकस फाइब्रोसिस (OSMF) की वर्तमान चिंताजनक स्थिति पर विस्तृत एवं विचारोत्तेजक विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अधिकांश रोगी स्टेज-3 या स्टेज- 4 में ही अस्पताल पहुँचते हैं, जिससे उपचार की सफलता प्रभावित होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि केवल सर्जिकल दक्षता पर्याप्त नहीं है, बल्कि वास्तविक समाधान प्रारंभिक पहचान, शीघ्र निदान एवं रोकथाम में निहित है।

कार्यशाला के दौरान चार ओरल कैंसर सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न की गईं, जिन्हें डॉ. हरीश केला, डॉ. अरशद अली एवं डॉ. उत्कलिका बिस्वाल ने किया। एनेस्थीसिया सहयोग डॉ. शेफाली चौहान एवं डॉ. स्नेहल नाइक द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सा जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें डॉ. अनिरुद्ध देवके, उपाध्यक्ष, IMA नागपुर; डॉ. जितेंद्र साहू, सचिव, IMA नागपुर, डॉ. नासरे, डॉ. मुक्दा, डॉ. मयूर, डॉ. प्रशांत सोमकुवर सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक शामिल थे।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक पैनल चर्चा भी आयोजित की गई, जिसमें डॉ. हरीश केला, डॉ. करतार सिंह, डॉ. प्रशांत ढोके, डॉ. अरशद अली, डॉ. उत्कलिका बिस्वाल एवं डॉ. सुधांशु कोठे ने भाग लिया। इस चर्चा का कुशल संचालन डॉ. बी. के. शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यशाला की सफलता का श्रेय डॉ. बी. के. शर्मा एवं डॉ. हरीश केला को दिया गया। डॉ. सुधीर मांग्रुलकर ने लाइव सर्जरी के लिए वीडियो एवं ऑडियो प्रोजेक्शन व्यवस्था संभाली। कार्यक्रम का समापन डॉ. रश्मि राउत द्वारा प्रस्तुत आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
समाचार 1284289254598191587
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list