गिट्टीखदान में पवित्र अक्षत व निमंत्रण पत्रिका का वितरण शुरू
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_73.html
जागृतेश्वरमंदिर से निकली प्रभातफेरी
नागपुर। गिट्टीखदान संघ चालक शेखर महादेविआह के नेतृत्व में अयोध्या से पूजन कर आए अक्षत तथा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन हेतु पीले अक्षत व निमंत्रण पत्रिका का वितरण शुरू कर दिया गया है. सर्वप्रथम गिट्टीखदान स्थित रामदेव बाबा मंदिर से अक्षत कलस वितरण किया गया. जागृतेश्वर मंदिर जागृति कॉलनी से अक्षत कलस प्रभात फेरी निकाली गयी. आस पास के सभी क्षेत्रों में भ्रमण मार्ग में जयकारे गूंज उठे.
नूतन वर्ष के प्रथम दिवस से घर-घर वितरण आरंभ कर दिया गया। इसमें मुख्य रूप से सहयोग नरेश बरडे, साधना बरडे, रंजना गुप्ता, संजय गर्ग, देवेंद्र तोनपे, समाजसेविका पूनम हिंदुस्तानी, लक्ष्मी चंद्रमौली, शीला क्षीरसागर, निशा अग्रवाल, रीता राऊत, डॉ अपर्णा झा, शीला मुले, निशा अग्रवाल, नलिनी पाटिल, मीनू गुप्ता, नीलू सिंग, सुनीता गवाहने की मौजूदगी रही.