रक्तदाता होता है जीवनदाता : पूजा मानमोड़े
https://www.zeromilepress.com/2024/01/blog-post_96.html
सक्करदरा व्यापारी संघ का रक्तदान शिविर
नागपुर। सक्करदरा व्यापारी संघ के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन महाराजा माल के सभागार में किया गया। रक्तदाता सम्मान समारोह में मंच पर निर्मल अर्बन कोआपरेटिव बैंक की अध्यक्ष पूजा मानमोड़े, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद काशिमकर, महाराजा के संचालक अशोक वाधवानी, व्यापारी संघ के अध्यक्ष सतीश चौधरी और संस्थापक नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। अपने प्रास्ताविक में अनिल खत्री ने संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। समस्त रक्तदाताओं को डोनर कार्ड, प्रशस्ति और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशेष रूप से जी एस के ब्लड सेंटर की डा स्वेता और डा आशीष खंडेलवाल को सम्मानित किया गया।
व्यापारी संघ की गतिविधियों की सराहना करते हुए पूजा ने कहा कि व्यापार के साथ साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करना अनुकरणीय है। रक्तदान जीवन का श्रेष्ठ कार्य है क्योंकि रक्तदाता जीवनदाता होता है।कार्यक्रम में उपस्थित कवि अनिल मालोकर ने हास्य व्यंग्य की रचनाएं प्रस्तुत कर समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र सतीजा ने किया। आभार राजू कावले ने माना। कार्यक्रम में हनी वाधवानी, अनिल जैस्वाल, अशोक मदान, नितिन वाधवानी, गणेश जैसवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।