Loading...

हरिशंकर परसाई जन्मशती समारोह का आयोजन


नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी, हिन्दी व्यंग्य के प्रवर्तक स्व. हरिशंकर परसाई की जन्मशती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन ८ जनवरी को अपराह्न ३ बजे विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर के भाषा भवन सभागृह में होगा। उद्घाटन सत्र के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, देहरादून डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र होंगे एवं अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्र-कुलगुरू प्रो. संजय दुधे करेंगे। इस अवसर पर देश के प्रख्यात व्यंग्यकार श्री गिरीश पंकज, रायपुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का प्रायोजक वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, नागपुर है। इस अवसर पर व्यंग्य पाठ का विशेष सत्र आयोजित किया गया है। 

इस दो दिवसीय आयोजन में देश के कई साहित्यकार, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी भाग लेंगे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के साहित्य विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. अखिलेश कुमार दुबे, सावित्रीबाई फुले पूणे विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार रोडे, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के डॉ. गिरिजा शंकर गौतम, केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के प्रो. वीरपाल सिंह यादव, परसाई जी के सहयोगी साहित्यकार डॉ. सिद्धार्थ श्रीवास्तव, रायपुर, वर्धा विश्वविद्यालय के डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. रुपेश कुमार सिंह, संभाजी नगर के डॉ. बलीराम धापसे, नागपुर के व्यंग्यकार डॉ. नीरज व्यास, डॉ. गोविन्द प्रसाद उपाध्याय, अनिल मालोकर एवं डॉ. आभा सिंह हिस्सा लेंगी। 

दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में परसाई एवं व्यंग्य को लेकर विभिन्न सत्रों में चर्चा -परिचर्चा होगी। संगोष्ठी का समापन डॉ. गिरीश गांधी के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. गोविन्द प्रसाद उपाध्याय की विशेष उपस्थिति में, विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. शामराव कोरेटी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज पाण्डेय ने नगर के साहित्य प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
समाचार 6804174148221313106
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list