बसंतोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार
https://www.zeromilepress.com/2024/02/blog-post_39.html
सुरेश भट्ट सभागृह में रंगारंग आयोजन
नागपुर। बंसराज ठाकुर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित निराला शिक्षण समूह की ओर से बसंत पंचमी एवं निराला जयंती के पावन उपलक्ष्य में सुरेश भट्ट सभागृह, रेशमबाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का श्रीगणेश संस्था अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर, सचिव सूर्यकांत सिंह ठाकुर, देवद्रत शाही, विक्रांत सूर्यकांतसिंह ठाकुर तथा आमंत्रित अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती पूजन, महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार टीकाराम शाहू ‘आजाद’, शालेय पोषण आहार अधिकारी अलका दलाल, सरला नायक प्रमुखता से मौजूद थे. कार्यक्रम में निराला संस्था समूह के बच्चों ने गणेश वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत की. उपरांत भारतीय संस्कृति की मिसाल पेश करते हुए कव्वाली, भवानी गोंधड़, गरबा, कालबेलिया, तांडव, लेझिम, लोकनृत्यों पर शानदार प्रस्तुति दी. इसके अलावा देशभक्ति , विभिन्न विषयों पर थीम जैसे नृत्य बेटा बेटी एक समान, फ्रेंडशिप, नए भारत का चेहरा हुँ, प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम का संचालन मधु पीटर, विनिशा नाल्हे, रविंद्र गवली, जयंत टेकाडे, स्नेहल मेश्राम ने किया. आभार राजेश शेद्रे ने किया. आयोजनों को सफल बनाने में प्रमोद तरासे, दिनेश पापा यादव की भूमिका अहम रही.