Loading...

होसूर, तमिलनाडु में 468वें नवीकरण पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह संपन्न


तमिलनाडु राज्य के कृष्णागिरि जिले के माध्यमिक हिंदी अध्यापक/हिंदी प्रचारकों के प्रशिक्षण के लिए 468वाँ नवीकरण पाठ्यक्रम दि. 15 से 27 अप्रैल तक आयोजित किया गया है। पाठ्यक्रम का उद्घाटन समारोह सोमवार दि. 15.04.2024 को केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. सुनील कुलकर्णी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ‌ मुख्य अतिथि के रूप में श्री शारदा विद्या मंदिर मैट्रिक हायर सेकंडरी स्कूल, होसूर के करस्पॉन्डेंट श्री संपत कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लक्ष्मी हिंदी विद्यालय, होसूर के अध्यक्ष श्री एम.एस. राघोत्तम उपस्थित थे। 


मंचस्थ नवीकरण पाठ्यक्रम के संयोजक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे, अतिथि अध्यापक श्री चंद्रप्रताप सिंह, अतिथि अध्यापक डॉ. पंकज सिंह यादव उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर, सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना से की गई। तत्पश्चात केंद्र द्वारा संस्थान गीत 'भारत जननी एक हृदय हो' तथा 'स्वागत गीत' चलाया गया।  प्रतिभागियों ने अतिथियों का परिचय दिया एवं स्वागत किया। प्रतिभागियों ने प्रार्थना गीत भी गाए। दो प्रतिभागियों ने इस नवीकरण पाठ्यक्रम से उनकी अपेक्षाओं के संबंध में बताया। प्रतिभागी हिंदी व्याकरण, बोलचाल की हिंदी, उच्चारण एवं लेखन की अशुद्धियों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं। 

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने उपस्थित अतिथियों तथा प्रतिभागियों को केंद्रीय हिंदी संस्थान का परिचय देते हुए उसके कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  नवीकरण पाठ्यक्रम में अध्यापकों द्वारा किस तरह प्रशिक्षण दिया जाएगा इसकी जानकारी दी। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वय ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथि अध्यापक श्री चंद्रप्रताप सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान क्या करना होगा इसकी जानकारी दी। व्यस्तता के कारण निदेशक महोदय कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ नहीं पाए। डॉ. पंकज सिंह यादव ने तमिल महाकवि सुब्रह्मण्यम भारती की कविता का अनुवाद सुनाया। तत्पश्चात प्रतिभागी श्री नागार्जुन ने उद्घाटन समारोह का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

इस पाठ्यक्रम में कुल 45 प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया जिसमें 4 पुरुष तथा 41 महिला प्रतिभागी सम्मिलित हैं। उद्घाटन समारोह के बाद पूर्व परीक्षण लिया गया। तत्पश्चात विधिवत कक्षाएँ प्रारंभ हुईं। यह नवीकरण पाठ्यक्रम केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे के नेतृत्व में आयोजित किया गया है। लिपिकीय कार्य के लिए हैदराबाद केंद्र से डॉ. संदीप कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया।
समाचार 4599884807978871602
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list