Loading...

कलर्स चैनल के डांस दीवाने में थिरकीं नागपुर की छोबी चक्रवर्ती

                                  

नागपुर/मुंबई। डांस का फ्लोर, नृत्यकला का प्रदर्शन  जज की कुर्सी पर प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता गोविंदा, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार और नागपुर की हमारी नृत्यांगना छोबी चक्रवर्ती । उम्र के तिहत्तर वर्ष पर न चेहरे पर उम्र की कोई झलक न पैरों की थिरकन पर कोई असर। युवा और बच्चों को उतनी ही कुशलता से टक्कर देती नृत्यांगना छोबी चक्रवर्ती । 
कलर्स चैनल में प्रसारित होने वाले रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 4 में नागपुर की छोबी चक्रवर्ती ने अपने नृत्य से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । कलर्स चैनल पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 73 वर्षीय छोबी ने ऑडिशन पास कर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने क्लासिकल डांस मेरे ढोलना की प्रस्तुति दी। फिर आइटम सांग की डिमांड पर चिकनी चमेली पर भी नृत्य कर सबको चकित कर दिया। 

उनके नृत्य कौशल को देखकर उन्हें वाइल्ड कार्ड पर दुबारा बुलाया गया । माधुरी दीक्षित, गोविंदा और सुनील शेट्टी के साथ अमित कुमार ने भी छोबी जी के नृत्य की सराहना की। उम्र को पीछे छोड़ नृत्य के प्रति उनके जुनून और लगन ने उन्हें पूरे देश में प्रसिद्धि दिलायी। डेढ़ महीने तक छोबी जी ने हर हफ्ते अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया । देवदास के गीत हम पर ये किसने हरा रंग डाला पर उनकी प्रस्तुति हुई। बाबू जी, जरा धीरे चलो.. रंग दे, रंग दे.. मुझे रंग दे.. और  परदेसिया.. ये सच है पिया.. सब कहते हैं मैंने तुझको दिल दे दिया.. इन गानों पर उनकी प्रस्तुति लाजवाब रही। कोरियोग्राफर उनकी नृत्यकला देख वाह-वाह कर उठे । उन्हें स्टैप्स बताने आते फिर कहते आप तो स्वयं इतना जानती हैं हम क्या बतायें। एंकर भारती तो प्यार से बार - बार छोबी जी को गले लगाती रहीं। 

छोबी जी के जज़्बे को भरपूर  दाद मिली है फिर चाहे वो डांस दीवाने के निर्णायक हों या दूसरे प्रतिभागी । सबने मुक्त कंठ से उन्हें सराहा है । चैनल ने उनकी दोनों बेटियों मधुमिता और नंदिता के साथ उनके नाती ईशान को भी कार्यक्रम में बुलाया । नागपुर की शान छोबी जी सरल और सहज स्वभाव की हैं। मुस्कुराती छवि से छोबी जी के व्यक्तित्व में चार चांद लग जाते हैं और जब मंच पर वो थिरकती हुई अपनी आंखों और भवों को मटकाती हैं तो लोग बरबस ही दांतों तले उंगली दबा लेते हैं ।

छोबी जी को बचपन से नृत्यकला में रुचि रही। उन्होंने विधिवत किसी से डांस नहीं सीखा पर गोपी कृष्ण जी को गुरु मान उनके नृत्य को देखकर अभ्यास करतीं रहीं। वैजयंती माला से भी प्रभावित रहीं। उनकी बिटिया मधुमिता ने बिरजू महाराज से कत्थक सीखा तब छोबी जी ने भी बिरजू महाराज को देखकर बहुत कुछ सीखा। छोबी जी अपने प्रयासों से क्लासिकल डांसर बनी और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सराही गयीं। उनकी बिटिया मधुमिता भी कत्थक की क्लासिकल डांसर हैं और विभिन्न मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे रहीं हैं।

छोबी जी नागपुर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग , उड़ान ,वामा विमर्श मंच और हिंदी महिला समीति में वे अपनी प्रस्तुति देती रहीं हैं। इस उपलब्धि पर इन संस्थाओं ने छोबी जी का पूरे सम्मान से सत्कार किया है।
समाचार 6759039043748820665
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list