छुट्टियों का सदुपयोग
https://www.zeromilepress.com/2024/04/blog-post_89.html
चलो मामा घर जाएं
मौज मस्ती करें
कुछ सीख कर आए
नानी से सीखे
नुस्खे नए-नए
नाना जी के साथ
सैर सपाटा करें
मौसी के साथ नाच गाना सीखे।
पडोसियो सेअपने शहर की कहे
मामा जी के पास बैठ कर
दुकानदारी हिसाब सीखे
मामी के साथ
नए-नए व्यंजन का स्वाद चखे
मौज करे हम
खेले कुदे
हंसी ठिठोली कम करें।
समय का सदुपयोग करें
बात-बात पर
सीख मिले जो
उसे अपने जीवन में
उतार गाँठ बाँध ले ।
- मेघा अग्रवाल
नागपुर महाराष्ट्र