झूलेलाल जयंती और सिंधी भाषा दिवस आईएसएसएस टीम 9 अप्रैल को मनाएंगे
https://www.zeromilepress.com/2024/04/9.html
नागपुर। पूरे विश्व की एकमात्र सिंधी समाज का रजिस्टर्ड संगठन इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की महाराष्ट्र की महिला टीम और नागपुर पुरुषों की टीम, युवा टीम 9 अप्रैल को मनाएंगे झूलेलाल जयंती और सिंधी भाषा दिवस, उपरोक्त जानकारी इंटरनेशनल संस्थापक अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने दी। महिला टीम अध्यक्षा डॉक्टर भागेश्वरी खेमचंदानी महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि इस अवसर पर चांदूराम दरबार जरीपटका में कार्यक्रम आयोजित होंगे। सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, चेटीचंड के उपलक्ष वरूण देवता की पूजा अर्चना धार्मिक आयोजन और अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन हेतु आईएसएसएस नागपुर के अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा महासचिव लखी थावानी, युवा अध्यक्ष नितिन जेसवानी का पूरा सहयोग मिल रहा है, कार्यक्रम हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जायेगा। महिला टीम से पदाधिकारी सुधा जेसवानी, लक्ष्मी वाधवानी, लक्ष्मी वाधवानी, अनिता नागवानी, ईश्वरी डेंबला, पूजा मोरयानी, विनिता खत्री, मंजू कुंगवानी, रिचा केवलरमानी, आशा लालवानी, सपना बत्रा, हर्षा चेलानी, पूनम ककवानी, हेमा खुबनानी, दिशा मूलचंदानी, हर्षा गेहानी, विमला रावलानी, सरिता अमरनानी, गीता चावला, निशा केवलरामानी, का अथक सहयोग मिल रहा है, सभी से उपस्तिथि का आग्रह आईएसएसएस की टीमों ने किया है।