Loading...

उत्क्रमित मध्य विद्यालय समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह


नागपुर/मुजफ्फरपुर। बिहार विदाई का पल बड़ा दुखदाई होता है चाहे विदाई लाडली बेटी का हो अथवा शैक्षणिक सत्र समाप्त होने के पश्चात विद्यार्थियों की विदाई हो। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरा मल्लाह टोला जो कि बंदरा प्रखंड के सिमरा पंचायत में अवस्थित हैं जब यहाँ विदाई समारोह का आयोजन 9 अप्रैल को हुआ तो एक अनमोल सन्नाटा का वातावरण था विदाई होने वाले विद्यार्थियों के चेहरे पर। 

आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई के स्वर्णिम अवसर पर विविध गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा, तुम्हारा हमारा जब यह गीत आयोजन के समापन के वक्त बजा विद्यार्थी अतीत की यादों में खो गए और वहाँ उपस्थित शिक्षकगण भी।

विदाई समारोह के अनमोल आयोजन के वक्त इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, सहयोगी शिक्षक पंकज कुमार थे एवं सहयोगी शिक्षिका अनिता कुमारी, कुमारी पूनम सिन्हा, कनक कुमारी, सोनाली प्रियवंदा, कुमारी ज्योति, अनामिका कुमारी, गुड्डी कुमारी, सुधा कुमारी उपस्थित थीं। सभी शिक्षकगण ने विद्यार्थियों को मंगल आशीर्वाद सहित अनमोल मार्गदर्शन भी इस वक्त प्रदान किया। 

कार्यक्रम में भाग लेने वाली विद्यार्थियों के नाम निम्नलिखित हैं- विभा कुमारी, नीतू कुमारी, कामनी कुमारी, शिवांकी कुमारी, शिवानी कुमारी, रागनी कुमारी, सोनी कुमारी, मोनी कुमारी, शिलांजली कुमारी, राज्ञी कुमारी, मनीषा कुमारी, रीतू कुमारी, आरती कुमारी, सत्या, अंजली कुमारी, अनुपम कुमार, ज्योति कुमारी, संजना कुमारी, निर्जला कुमारी, अनुष्का कुमारी, प्रिया कुमारी। इन भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा द्वारा वहाँ उपस्थित शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं ग्रामीण का मन मोहित कर लिया।
समाचार 2491044927899450732
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list