Loading...

इष्टदेव झुलेलाल का 1074 वॉ जन्मोत्सव चेट्रीचंड 10 को


झुलेलाल वेलफेयर सोसायटी करेगी धार्मिक सांस्कृतिक का आयोजन

नागपुर। सिंधी समाज के इष्टदेव वरुणावतार झुलेलाल का 1074 वॉ जन्मोत्सव गांधीसागर के तट पर स्थित झुलेलाल मंदिर में सिंधु झुलेलाल वेलफेयर सोसायटी की ओर से भव्य रूप से मनाया जाएगा. महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में 9 एवं 10 अप्रैल को सिंधियत दिवस चेट्रीचंड समाज के सभी वर्ग, स्कूल, कॉलेज, सामाजिक, धार्मिक संस्थाएँ, नगर की पंचायतें मिलकर मनाएगी. उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी ने झूलेलाल मंदिर में आयोजित पत्रकार परिषद में दी. जेसवानी ने पत्रकारों को बताया कि मंगलवार 9 अप्रैल को शाम 5 बजे महंत ठकुर मोहनदास व रमेश जेसवानी एवं अतिथियों व समस्त सदस्यों की मौजूदगी में दो दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित, झुलेलाल भगवान को माल्यार्पण व सोमनाथ से आई सायकल ब्रांड की 6 फुट लंबी अगरबत्ती जलाकर किया जाएगा. बच्चों व महिलाओं के लिए सांस्कृतिक व स्पर्धाओं के संयोजक सुनील जग्यासी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, राजुभाई माखीजा, नंदलाल देवानी,  रवि हरद्वानी, सोनू मंघानी, मधु विधानी, शंकर हरद्वानी, जय मोरयानी, प्रदीप जेसवानी, नानक आहुजा, कमलेश धनवानी के संयोजन में वेशभूषा स्पर्धा, टैलेंट, मेहंदी, सिंधी व्यंजन सहित अनेक स्पर्द्धाओं का आयोजन होगा. जिसमे सैकड़ो बच्चें, महिलाओं का सहभाग रहेगा. स्पर्धाओं में विजेताओं को एड. श्याम देवानी, जीतू बेलानी, एस एस डी ग्रुप, मनीष दासवानी, रमेश बरवानी, सिंधु सभा सयोंजक वीरेंद्र कुकरेजा, नाग विदर्भ सेंट्रल सिंधी पंचायत के सुरेश जग्यासी, आशीष केवलरामानी, हरीश केवलरामानी किशोर रोहिड़ा की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. बाबा नानक स्कूल के छात्रों का सिंधी नृत्य, सिंधी सामाजिक संस्था की ओर से कंचन जग्यासी के मार्गदर्शन में सिंधी छेज नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. मंच संचालन नीलम ठकवानी द्वारा किया जाएगा.

जयंती दिन पर होगा महाभिषेक

बुधवार 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे इष्टदेव झुलेलाल का महाभिषेक महंत ठकुर मोहनदास द्वारा पंचामृत, गंगा, जमुना, सरस्वती, पवित्र नदियों से लाये जल से किया जाएगा. विश्व मे खुशहाली, अमन, हरियाली एवं धर्म , संस्कृति की रक्षा के प्रतिक 30 फुट ऊंचे झंडे को संस्था अध्यक्ष जेसवानी के हस्ते वंदन कर झंडा फहराया जाएगा. उपरांत 9:30 बजे बहराणा साहब की पूजा अर्चना महंत ठकुर ‘सारस्वत सिंधी ब्राह्मण मंडल’ के बीस ब्राम्हणों के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगी. महंत द्वारा बहराणा साहब की महिमा, आरती, पल्लव का व्याख्यान किया जाएगा. पूजा अर्चना के मुख्य यजमान अधि. एल एस देवानी, सुरेश जग्यासी, नारायण डेबले, अशोक रामानी, विजय रामानी, वीरेंद्र कुकरेजा, रमेश जेसवानी, घनश्याम कुकरेजा व संस्था के पदाधिकारी रहेंगे. सुबह 9 बजे महिला समिति की संयोजक रेखा ठकुर, ज्योति मंगलानी, शीला धनराजानी, सुधा जेसवानी, सुजाता मैनानी, अनिता धनराजानी, करिश्मा मोटवानी, नेहा चावला, मीना चावला, प्रीति ठकुर, कोमल बजाज, ऊषा आमेसर, कोमल खंडवानी, सविता खुशलानी, मधु मूलचंदानी, अनिता फुलवानी, नेहा भागवानी, लता भाग्या, जया पुरुसवानी, भावना दयानी, मीना होतचंदानी, आरती खंडवानी, दिव्या ग्वालानी, रेखा झुमानी द्वारा मेहंदी व अन्य कई स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा. 
सुबह 11 से 1 बजे तक झुलेलाल म्यूजिकल पार्टी के घनश्याम दात्रे गीतों, पंजड़ो के मध्यम से इष्टदेव की महिमा का गुणगान करेंगे. दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक महाप्रसाद का वितरण नानकराम बलवानी, पप्पू बजाज, सुनील जग्यासी, नंदलाल हरद्वानी, प्रदीप जेसवानी, तुलसी हरयानी, जकी मसंद, मोहन पुरुसवानी, शंकर हरद्वानी, दौलतराम वाधवानी, झुलेलाल किराना मर्चेंट संघ, जनता मंडल, जरीपटका, पूज्य महल सिंधी पंचायत, सिंधी सोशल फोरम, झुलेश्वर सेवाधारी मंडल, पूज्य क्वेटा कॉलोनी पंचायत के सहयोग से किया जाएगा. श्राम 7 से 9 बजे तक भजन संध्या में घनश्याम दात्रे झुलेलाल की महिमा का बखान करेंगे. शाम को घर घर में पांच पांच दीपक जलाकर दीपोत्सव की तरह जगमग के इष्टदेव का जन्मोत्सव सोत्साह मनाया जाएगा. 

शोभायात्रा में 55 नयनाभिराम झांकियों का समावेश

बुधवार 10 अप्रैल शाम 5 बजे नगर के पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंघल द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा. इसमें धार्मिक, सामाजिक, सजीव पात्रों सहित 55 झांकियों का समावेश रहेगा. शोभायात्रा के आरंभ में बुलेट गाड़ियों पर युवा समिति के युवागण झुलेलाल का झंडे लेकर चलेंगे. उद्घोषक जीप में विजय रामानी, कंचन जग्यासी, नीलम ठकवानी, सुनील जग्यासी शोभायात्रा का आँखों देखा हाल सुनाएंगे. शोभायात्रा के अग्रिम भाग में हर्षिका विजय साखरकर के नेतृत्व में 51 महिलाएं मंगलकलश धारण कर आगे बढ़ेगी. शोभायात्रा में स्वप्निल समर्थ द्वारा स्केटिंग, आदिवासी, शिव तांडव, लेझिम नृत्य, पथीयारी दल, जबलपुर स कच्छी घोड़ा, बाहुबली वानर के साथ, सरस्वती बैंड, झुलेलाल के जसगायक जितेंद्र धर्माणी जस गायन करते नजर आएंगे. साई चाँदुराम  दरबार की ओर से जबलपुर की मशहूर शहनाई के साथ सनमुखदास सेतिया, जयराम रामख़्यानी के मार्गदर्शन में सिंधी छेज नृत्य करेंगे. झांकियों में सर्वप्रथम झांकी विघ्नहर्ता गणेशजी, झुलेलाल का रथ, मारीच वध भगवान श्री रामचंद्र द्वारा, दुर्गा माता उत्सव, एकलव्य गुरु द्रोणाचार्य को गुरु दक्षिणा देते हुए, कृष्ण भगवान वानर सेना को माखन खिलाते हुए, शिव तांडव, पाताल लोक में हनुमानजी उनके पुत्र मकरध्वज, श्रीराम युद्ध, लालसाई घोड़े पर जलधारा में, छबरी के बेर, नंदी पर सवार शंकरजी, राधकृष्ण रास लीला, अयोध्या राम मंदिर, महाकाल शिवलिंग भसम के साथ, इस्कॉन की झांकी सहित अन्य झांकियों का समावेश रहेगा. शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो, झुलेलाल मंदिर, गांधीसागर से अग्रसेन चौक, गीतांजली चौक, चंद्रलोक बिल्डिंग, हँसापुरी, गांजाखेत चौक, शहीद चौक, टांगा चौक, नंगा चौक, जागनाथ रोड, गांधी पुतला, इतवारी, बड़कस चौक, कोतवाली, शिवाजी पुतला, तिलक रोड होते हुए रात 10 बजे झुलेलाल मंदिर पहुंचेगी. समापन पर मंदिर में ठकुर मोहनदास इष्टदेव की आरती, अरदास कर भगवान से देश मे हरियाली, खुशहाली, अमन चैन की मिन्नते मांगेंगे. बहराणा साहब का जल में विसर्जन, ज्योति को जल में प्रवाहित कर दो दिवसीय भव्य झुलेलाल जन्मोत्सव का समापन करेंगे. धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने में रमेश जेसवानी, कोडूमल धनराजानी, दीपक देवसिंघानी, हरिराम नागपाल, मेघराज मैनानी, मनोज मोरयानी, मनोहर खुशलानी, विजय रामानी, एन कुमार, कन्हैया तलरेजा, सतीश मिरानी, कंवल आडवाणी, राजुभाई माखीजा, सुनील जग्यासी, नंदलाल हरद्वानी, संजय धनराजानी, राम खुशलानी, सोनू मंघानी, नानक आहुजा, रवि हरद्वानी, प्रदीप जेसवानी, योगेश उत्तमचंदानी, जय मोरयानी, कमलेश धनवानी, नंदलाल हरद्वानी, तुलसी हरयानी, जैकी मसंद, मोहन पुरसवानी, जयेश लखानी, शंकर हरद्वानी, राजू विधानी, मधु विधानी, जवाहर चुघ, सुंदर तारवानी, नानक मेघानी, कस्तूरी, विनोद धींगड़ा, जगदीश मसंद, दौलत विधानी, सुरेश अमरनानी, सुनील मोटवानी, लक्की थावानी, लालचंद उदासी प्रयास कर रहे है.
समाचार 7593211568703564423
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list